'तेजस्वी को भैंस, लाठी, डंडे और गोबर के अलावा कुछ नहीं आता', आनंद मोहन ने कसा तंज

Anand Mohan: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इससे पहले पूर्व सांसद आनंद मोहन बेलागंज सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi yadav and anand singh

'तेजस्वी को भैंस, लाठी, डंडे और गोबर के अलावा कुछ नहीं आता'

Advertisment

Anand Mohan: बिहार में तीन दिन बाद चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी पार्टियां ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. बिहार के रामगढ़, इमामगढ़, बेलागंज और तरारी सीट पर उपचुनाव होने वाला है. वहीं, शनिवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन बेलागंज सीट पर एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला बोला. 

आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज

दरअसल, तेजस्वी ने बेलागंज में चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि लालू यादव को भैंस ने पटका ही नहीं तो बीजेपी वाले कहां से उन्हें पटकेंगे? इस पर बोलते हुए आनंद मोहन ने कहा कि तेजस्वी यादव को भैंस, लाठी, डंडे और गोबर के अलावा कुछ नहीं आता है. वो इसके अलावा और क्या ही बात करेंगे?

यह भी पढ़ें- CM योगी के बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' का अजित पवार ने किया विरोध, महायुति में 'तनाव'

तेजस्वी को भैंस, लाठी, डंडे और गोबर के अलावा कुछ नहीं आता

वहीं, तेजस्वी द्वारा 17 महीने के महागठबंधन के कार्यकाल के दौरान दी गई 5 लाख नौकरियों पर आनंद मोहन ने कहा कि मालिक चाचा है और नौकरी भतीजा बांट रहा है. वैसे ही सीएम कोई और है, लेकिन नौकरी कोई और ही बांट रहा है. जिस भी विभाग में नौकरी बांटने में देरी हुई, वह दोनों ही विभाग तेजस्वी यादव के पास ही था. 

यह भी पढ़ें- Maharashtra Election: गृह मंत्री शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, किसानों के कर्ज माफी सहित किए ये वादे

बदलाव के मूड में बिहार

आगे बेलागंज में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कहने पर वह यहां आए हैं. इस समय पूरा बिहार बदलाव के मूड में है और चारों सीट पर जनता एनडीए को जीत दिलाएगी. बिहार की जनता अंधे युग में वापस नहीं जाना चाहती है. इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें कि बिहार में अगले साल यानी 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. 

Bihar Politics Bihar News hindi news Anand Mohan Anand Mohan taunted Tejashwi yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment