पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन एक बार फिर फंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके ऊपर एक सेवानिवृत अधिकारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आनंद मोहन के गुंडे जबरन उनके घर में घुस गए और करोड़ों की जमीन उनके नाम करने का दबाव बनाने लगे. जब मैंने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो मुझे अंजाम भुगतने की धमकी दे कर गए हैं. सेवानिवृत अधिकारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल इस मामले में केवल सनहा दर्ज किया गया है, लेकिन पीड़ित ने एफआई दर्ज करने की मांग की है.
सेवानिवृत अधिकारी ने लगाया आरोप
पूरा मामला सहरसा जिले का है. जहां एक सेवानिवृत अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे धमकी दी जा रही है. दरअसल, पीड़ित भवानंद राय ने बताया है कि आनंद मोहन के दो गुर्गे सुनील सिंह और मो. जन्नत उनके घर आ गए. इसके बाद उनसे ये कहा कि उनके पास जो जमीन है जिसकी कीमत करोड़ों में है. वो उनके नाम कर दें, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद वो धमकी दे कर चले गए.
एफआईआर नहीं हुई दर्ज
रिटायर जिला कल्याण पदाधिकारी भवानंद राय ने बताया कि मेरे मना करने के बाद वो लोग दुबारा मेरे घर सुबह सुबह 24 जुलाई को आनंद मोहन के दो गुर्गे फिर से आ गए और ये कहा कि इसका अंजाम आपको भुगतना होगा. जिसके बाद वो शाम में फिर दुबारा आये और मुझे घर से उठा ले जाने की कोशिश करने लग गए, जिसका मैंने विरोध भी किया, लेकिन जाते वक्त वो या कह के गए कि इसका अंजाम बहुत बुरा होगा. मामले को लेकर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इस घटना से मेर पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है.
हाल में ही जेल से आये हैं बाहर
आपको बता दें कि, हाल में ही पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहाह किया गया है. डीएम जी कृष्णैया की हत्या मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था. जिसमें उन्हें पहले फांसी और फिर आजीवन कारावास की सजा दी गई थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने जेल के कानून में बदलाव करते हुए उन्हें रिहा कर दिया. जेल से रिहा होते ही उनपर आरोप लगने शुरू हो गए हैं.
HIGHLIGHTS
- सेवानिवृत अधिकारी ने लगाया आरोप
- एफआईआर नहीं हुई दर्ज
- हाल में ही जेल से आये हैं बाहर
Source : News State Bihar Jharkhand