आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में दरारें देखने को मिल रही है. जहां सीपीआई रैली के दौरान मंच से संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं है, वह पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं. गठबंधन पर बात नहीं हो पा रही है. वहीं, आगे सीएम ने कहा था कि अब हम लोग इंडिया गठबंधन को लेकर आगे की बातें पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद ही बैठकर तय करेंगे. नीतीश कुमार के इस बयान के बाद से माना जा रहा है कि वह कांग्रेस से खुश नहीं है या वह कांग्रेस के रवैये से नाराज हैं.
वहीं, अब पूर्व बाहूबली सांसद आनंद मोहन ने सीएम की कांग्रेस के प्रति नाराजगी पर बयान दिया है. आनंद मोहन ने कहा कि सीएम नीतीश ने बीते एक साल में पूरे देशभर का दौरा किया और घूम-घूमकर विपक्षी एकता को मजबूती दी है. उनकी वजह से ही इंडिया गठबंधन बना और सभी विपक्षी पार्टियां एक साथ एक मंच पर आए. वहीं, जिस सीएम ने सभी पार्टियों को एकजुट किया और विपक्षी एकता को ताकत दी, उसकी गति में ठहराव आ गया है.
नीरज कुमार भी दे चुके हैं प्रतिक्रिया
जिसके बाद जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी कहा कि कांग्रेस हमारी सहयोगी दल है और ऐसे में जब आम चुनाव नज़दीक है, तो सब यही चाहते हैं कि गठबंधन जो हैं, वो मज़बूती से काम करें. वहीं, कांग्रेस 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर ज़्यादा व्यस्त है, जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है.
नीतीश को मनाने सीएम आवास पहुंचे थे लालू-तेजस्वी
बता दें कि सीएम के बयान के बाद शुक्रवार शाम को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के उप मुख्यमंंत्री तेजस्वी यादव सीएम आवास पर नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. जहां करीब 40 मिनट तक तीनों के बीच बातचीत हुई. वहीं, खबरों की मानें तो नीतीश को मनाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कॉल पर बात की. हालांकि इस फोन कॉल पर क्या बातचीत हुई इसकी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.