पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन आज सालों बाद मंच पर आएंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे. लगभग 20 साल बाद आनंद मोहन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ दिखेंगे. सहरसा में आज आनंद मोहन शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नीतीश कुमार होंगे. जेल से रिहाह होने के बाद से ही आनंद मोहन लगातार राजनीति में सक्रीय नजर आ रहे हैं. कई मुद्दों पर बयान भी दे रहे हैं और अब वो सालों बाद राजनीतिक मंच पर उतरने जा रहे हैं. पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने दादा स्वतंत्रता सेनानी राम बहादुर सिंह और चाचा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके लोकार्पण समारोह के बाद रैली आयोजित की गई है.
जेडीयू पार्टी जॉइन कर सकते हैं आनंद मोहन
आपको बता दें कि सहरसा में दोनों के साथ होने पर ये चर्चा तेज हो गई है कि आनंद मोहन जेडीयू के साथ जा सकते हैं, लेकिन आनंद मोहन के बेटे अंशुमन आनंद ने इस पर रोक लगा दी है. अंशुमन आनंद ने साफ कहा है कि जनवरी में ही ये तय होगा कि मेरे पिता कौन सी पार्टी जॉइन करेंगे. 5 नवंबर को पटना में समर्थकों के साथ बड़ी बैठक होने जा रही है. जिसमें 19 जनवरी को पटना में होने वाली महारैली की रणनीति तैयार होगी. जिसमें ये घोषणा की जाएगी कि आनंद मोहन कौन सी पार्टी जॉइन करेंगे.
HIGHLIGHTS
- आनंद मोहन आज सालों बाद मंच पर आएंगे
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे उनके साथ
- 20 साल बाद आनंद मोहन और नीतीश कुमार दिखेंगे साथ
Source : News State Bihar Jharkhand