बिहार के सीवान में पुलिस ने एक फर्जी महिला दारोगा को गिरफ्तार किया है. दरअसल, महिला अपने पति के द्वारा की गई दूसरी शादी से नाराज थी और पति उसके साथ नहीं रहता था. महिला अपने पति व उसकी दूसरी पत्नी को अक्सर फर्जी दारोगा बनकर धमकारी थी. इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला एक बार फिर से अपने ससुराल दारोगा की वर्दी में पहुंची और हंगामा करने लगी. ससुराल वालों और पति ने मामले की जानकारी 112 पर कॉल करके पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी दारोगा व शख्स की पहली पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से दारोगा की वर्दी भी मिली है, जिसके कंधों पर दो स्टार्स लगे थे.
पति की दूसरी शादी से खफा थी फर्जी दारोगा
पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई फ़र्ज़ी महिला दारोगा की पहचान पटना निवासी रुखसार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, रखुसार का पति शहर के महादेवा में रहता है और उसके पति ने दो शादी की हैं. पहले रुखसार से उसके पतिन ने शादी की थी लेकिन पति द्वारा रुखसार को अपने पास नहीं रखा गया तो रुखसार दारोगा की वर्दी पहन कर पति के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. ससुरालवालों ने पुलिस को बुलाया और जब रुखसार से महिला थाने में पूछताछ की गई तो पता चला कि वह फर्जी दारोगा है.
आरोपी फर्जी दारोगा रुखसार के पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई है
कोरोना के समय हुआ था दोनों को प्यार
आरोपी महिला रुखसार की गिरफ्तारी सीवान शहर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सोहावन हाता से हुई है. दरअसल, आरोपी रुखसार को कोरोना काल में रॉन्ग नंबर सीवान के सुधीर को लग गया था. उसके बाद दोनों के बीत बातें होती रही और दोनों एक दूसरे के करीब आए व देवघर में प्रेम विवाह कर लिया था. उसके बाद दोनों पटना में साथ-साथ रहे लेकिन कुछ साल बाद सुधी ने दूसरी शादी कर ली और रुखसार का साथ छोड़ दिया. इसको लेकर महिला अपने पति व उसके परिजनों को डराने के लिए पुलिस की वर्दी में उसके घर सीवान पहुंची थी और जमकर हंगामा काटा. आरोपी फर्जी दारोगा रुखसार पटना में एक पुलिसकर्मी के यहां काम करती है.
एसपी ने क्या कहा?
मामले को लेकर जब एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि सोमवार को फर्जी महिला द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना 112 नंबर पर मिली थी. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया और उसे महिला थाने लाया गया. फिलहाल महिला से पूछताछ की जा रही है और छानबीन व पूछताछ पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा.
HIGHLIGHTS
- सिवान में फर्जी महिला दारोगा गिरफ्तार
- पति की दूसरी शादी से नाराज थी महिला
- दूसरी पत्नी और पति को दारोगा बन धमकारी थी आरोपी
Source : News State Bihar Jharkhand