अजब प्रेम की गजब कहानी! रीति-रिवाजों से परे प्रेमी युगल से पति-पत्नी बने अंजलि-पिंटू

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर की अंजलि और शेखपुरा के चितौरा गांव का पिंटू  का प्यार 2 वर्षों में परवान चढ़ा और एक दूजे के होने की कसमें खाई और आज समाहरणालय परिसर स्थित हनुमान के मंदिर में एक दूजे के हो गए.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
shadi

दोनों ने आज शादी कर ली है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर की अंजलि और शेखपुरा के चितौरा गांव का पिंटू  का प्यार 2 वर्षों में परवान चढ़ा और एक दूजे के होने की कसमें खाई और आज समाहरणालय परिसर स्थित हनुमान के मंदिर में एक दूजे के हो गए. दोनों के द्वारा बताया गया कि उनकी मुलाकात 2 वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में हुआ, तभी से दोनों की आंखें चार हुई और फिर प्यार परवान पर चढ़ा. अंजलि दिलो-जान से पिंटू को चाहती है और एक साथ जीने मरने की कसमें भी खाई फिर क्या था, दोनों एक दूजे के हो गए. ना बारात, ना ढोल बाजे, ना विधि विधान ,सिर्फ हनुमान मंदिर में पहुंचकर भगवान को साक्षी मानते हुए पिंटू ने अंजलि के मांग में सिंदूर भर  दी और उसके बाद एक दूसरे के हो गए.

publive-image

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: लोन चुकाने के लिए डॉक्टर के 'भरोसेमंद' रवि ने की थी बेटे विवेक की किडनैपिंग

दुल्हन बनी अंजलि ने कहा कि उनकी शादी में किसी भी तरह की कोई अड़चन नहीं थी. ना तो सामाजिक बाधाएं थीं और ना ही परिजनों की नाराजगी. उसने पिंटू से शादी अपनी मर्जी और अपने परिजनों की सहमति के बाद की है. दोनों एक दूसरे से लगभग दो वर्षों से प्यार करते थे और आज परिवार की सहमति से शादी कर ली है. वहीं, दुल्हा बने पिंटू ने कहा कि वह अंजलि को पिछले दो वर्षों से प्यार करता था और इंतजार किया. दोनों परिवार की सहमति के बाद आज उसने शादी कर ली है. 

publive-image

ये भी पढ़ें-मिशन 2024: दो अप्रैल को फिर बिहार दौरे पर आएंगे BJP के 'चाणक्य' अमित शाह

अंजलि और पिंटू दोनों शादी करके काफी खुश नजर आ रहे थे. बारात की जगह समाहरणालय में पहुंचे लोग ही इस अनोखी शादी के गवाह बने. पिंटू ने अंजलि को बजरंग बली को साक्षी मानकर सिंदूर पहनाया और सात फेरे लेकर अंजलि को अपनी धर्मपत्नी बनाया.

publive-image

HIGHLIGHTS

  • दो साल से दोनों एक-दूसरे से थे सम्पर्क में
  • दोनों ने परिवार की सहमति से की शादी

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Hindi News bihar latest news Shekhpura News
Advertisment
Advertisment
Advertisment