बिहार के लोगों पर महंगाई की मार एक बार फिर से पड़ी है. दरअसल, सुधा दूध के दाम में बढ़ोत्तरी की गई है. सुधा दूध औऱ डेयरी प्रोडक्ट बनाने व बेचनेवाली संस्था बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड ने सभी प्रकार के दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. दूध की बढ़ी हुई कीमतें 24 अपैल से लागू होंगी. जानकारी के मुताबिक, 2 से 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी दूध के दाम में की गई है. बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (कॉम्फेड) के मुताबिक, सुधा दूध 24 अप्रैल से 2 से 3 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. इसके पीछे बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड में दूध उत्पादन करने वाले लोगों श्रमिकों व कर्मचारियों के वेतन बढ़ोत्तरी का हवाला दिया है. अधिकारियों के मुताबिक, अब सुधा फुल क्रीम दूध की कीमत अब 62 रुपये होगी. वहीं, टोन्ड मिल्क की कीमत 49 रुपए लीटर होगी. इसके अलावा सुधा गाय का दूध अब 52 रूपए प्रति लीटर मिलेगा.
अभी हाल ही में बढ़ाया था दाम
बताते चलें कि बिहार में दूध और दूध के प्रोडक्ट में सबसे ज्यादा बिक्री सुधा डेयरी की ही है. अभी लगभग 6 माह पहले यानि 10 अक्टूबर 2022 को ही सुधा दूध के दाम बढ़े थे और अब एक बार फिर से कंपनी ने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. यानि कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब और जेब ढीली करनी पड़ेगी.
HIGHLIGHTS
- बिहार के लोगों पर फिर पड़ी महंगाई की मार
- सुधा दूध ने फिर बढ़ा दिए दूध के दाम
- 2 से 3 रुपए प्रति लीटर हुई दाम में बढ़ोत्तरी
- 6 महीनें में दूसरी बार कंपनी ने बढ़ाए दूध के दाम
- कर्मचारियों के वेतन बढ़ोत्तरी करने का दिया हवाला
Source : News State Bihar Jharkhand