Advertisment

विपक्षी एकजुटता पर सुशील मोदी का तंज-'नीतीश के महात्वाकांक्षी गुब्बारे में चुभी एक और पिन'

एक बार फिर से सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता को लेकर तंज कसा है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक बार फिर से सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक के बाद केसीआर ने भी नीतीश कुमार से किनारा कर लिया है. 12 जून 2023 को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में राहुल गांधी के आने पर भी असमंजस है. कांग्रेस केरल, पंजाब, दिल्ली और बंगाल में मैदान नहीं छोड़ने वाली. सुशील मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी गुब्बारे में केसीआर और नवीन पटनायक द्वारा उपस्थित होने से इन्कार करके एक और पिन चुभा दी गई है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी बीआरएस ने 12 जून की विपक्षी एकता बैठक में शामिल होने से इनकार दिया. यह नीतीश कुमार के महात्वाकांक्षी गुब्बारे में चुभी एक और पिन है. सुशील मोदी ने कहा कि केसीआर ने विपक्ष शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में नीतीश कुमार को न्योता नहीं दिया था.

ये भी पढ़ें-साली के प्यार में जीजा बना हत्यारा, पत्नी को मौत के घाट उतारा, पढ़िए-खूनी लव स्टोरी

उन्होंने कहा कि इससे पहले उडीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नीतीश कुमार की भाजपा-विरोधी मुहिम से किनारा कर लिया था. सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के विदेश यात्रा पर रहने के कारण कांग्रेस की दूसरी-तीसरी कतार का कोई नेता ही पटना की विपक्षी जुटान में शामिल होगा. इसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली और पंजाब में केजरीवाल से कोई समझौता करने को राजी नहीं है. जस्टिस दीपक मिश्र के विरुद्ध महाभियोग और दिल्ली संबंधी अध्यादेश के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने केजरीवाल का साथ नहीं दिया. इनके बीच एकता कैसे संभव है?

ये भी पढ़ें-महागठबंधन में सब गड़बड़ है! मांझी ने की 5 सीटों की मांग, विपक्षी दलों की बैठक से पहले सियासी बवाल

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार क्या कांग्रेस को केरल और बंगाल में वहां के सत्तारूढ दलों  (माकपा और टीएमसी) के लिए मैदान छोड़ने को राजी कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि केवल एक व्यक्ति (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और एक दल (भाजपा) को केंद्र की सत्ता से हटाने के नकारात्मक मुद्दे पर विपक्षी दलों को इकट्ठा करने की मंशा कभी सफल नहीं होगी. 

HIGHLIGHTS

  • विपक्षी एकजुटता को लेकर सुशील मोदी का हमला
  • सीएम नीतीश कुमार पर सुशील मोदी ने कसा तंज
  • कहा-नीतीश के महत्वाकांक्षी गुब्बारे में चुभी एक और पिन

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar sushil modi Vipakshi Ekjutata
Advertisment
Advertisment