बिहार (Bihar) के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में मुंबई के भिवंडी से आ रहे एक ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटन में ट्रक सवार दर्जनभर से अधिक मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहार के मधुबनी जिला के रहने वाले सभी मजदूर मुंबई के भिवंडी में रहकर किसी निजी कंपनी में काम किया करते थे. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद कंपनी के मालिक ने इन मजदूरों को ट्रक पर सवार कर वापस अपने घर मधुबनी भेज दिया.
यह भी पढ़ें: तेजप्रताप यादव के करीबी और RJD के छात्र नेता की गोली मारकर हत्या, नीतीश से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
इसी दौरान रोहतास के बिक्रमगंज में मजदूरों से भरी मिनी ट्रक में पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. वहीं घायल मजदूरों का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बारे में पीड़ित मजदूर ने बताया कि इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 47 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि
वहीं डॉक्टरों के द्वारा सीटी स्कैन कराने के लिए कहा गया है, लेकिन हम मजदूरों के पास इतने पैसे नहीं है कि वह सीटी स्कैन करा सकें. जाहिर है बाहर से आने वाले मजदूरों के पास ना तो खाने के सामान है और नहीं पैसे है. ऐसे में इलाज कराना काफी मुश्किल हो रहा है. वहीं इस मामले को लेकर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित से फोन पर बात किया गया तो उन्होंने मजदूरों की हर संभव मदद करने की बात.
यह वीडियो देखें: