Advertisment

सुशील मोदी का CM नीतीश पर तंज, कहा-'4 राज्यों में BJP-विरोधी पहले से एक, किसे जोड़ेंगे आप?'

एक बार फिर से विपक्षी एकजुटता की मुहिम को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने हमला बोला है.

author-image
Jatin Madan
New Update
nitish and sushil modi

सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक बार फिर से विपक्षी एकजुटता की मुहिम को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से सवालिया लहजे में पूछा है कि 4 राज्यों में पहले से ही बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुट हैं अब नीतीश कुमार किसे एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी किसी के साथ जाएंगी नहीं, 'आप'-कांग्रेस भी एक साथ नहीं होने वाले.  पश्चिम बंगाल, यूपी समेत 6 राज्यों में कोई बड़ी पार्टी किसी के साथ नहीं है, ऐसे में राष्ट्रीय राजनीती में सीएम नीतीश कुमार का कोई रोल नहीं है. अब नीतीश कुमार किसे जोड़ेंगे?

किसे जोड़ेंगे नीतीश?

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जब बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, महारष्ट्र और  जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के विरोधी पहले से एकजुट हैं, तब नीतीश कुमार किसको जोड़ने की बात कर रहे हैं? जो विपक्षी दल अब तक एकसाथ नहीं आए, उन्हें नीतीश एक मंच पर ला भी नहीं सकते. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और माकपा से समझौता नहीं करने की बात ममता बनर्जी साफ कर चुकी हैं. नीतीश कुमार क्या ममता बनर्जी को मना सकेंगे?

ये भी पढ़ें-बिहार को CM नीतीश जंगलराज देने की तैयारी कर रहे हैं: उपेंद्र कुशवाहा

सीएम नीतीश पर लगाई सवालों की झड़ी

सुशील मोदी ने सवालिया लहजे में आगे पूछा कि नीतीश कुमार तेलंगाना में केसीआर तथा दिल्ली-पंजाब-हिमाचल में केजरीवाल और कांग्रेस को कभी साथ ला सकते हैं क्या? उन्होंने कहा कि अब यूपी में न सपा-बसपा साथ हो सकते हैं, न वहाँ कांग्रेस-बसपा ही हाथ मिला सकते हैं. वहाँ जदयू की कोई हैसियत भी नहीं.

2019 में निकल चुकी है विपक्षी एकता की हवा

सुशील मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता का जो गुब्बारा फुला रहे हैं, उसकी हवा  2019 में ही निकल चुकी है. यूपी में सपा-कांग्रेस और अब त्रिपुरा में माकपा-कांग्रेस मिलकर भी भाजपा को नहीं हरा सके. उन्होंने कहा कि ईसाई-बहुल नगालैंड में बीजेपी सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बना रही है. वहां नीतीश कुमार की पार्टी मुश्किल से एक सीट जीत पायी. बिहार और राष्ट्रीय राजनीति, दोनों जगह नीतीश कुमार के लिए कुछ करने के लिए नहीं बचा है.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
  • विपक्षी एकता को लेकर कसा तंज
  • कहा-2019 में ही निकल चुकी है विपक्षी एकता की हवा

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar Bihar political news MP Sushil Modi MP Sushil Modi attack on CM Nitish
Advertisment
Advertisment