BPSC के तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. जिससे अब शिक्षकों को झटका लगा है. अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे शिक्षकों की उम्मीद पर पानी फिर गया है. बीपीएसी ने 2023 में चयनित अभ्यर्थियों में से 60 अभ्यार्थियों की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है. आपको बता दें कि जिनकी नियुक्ति रद्द की गई है. उसमें सभी दूसरे राज्य के अभ्यर्थी शामिल हैं. इन सभी की नियुक्ति कम अंक आने के कारण रद्द की गई है.
माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के तरफ से बताया गया है कि विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा 2023 के अंतर्गत जिले के लिए चयनित वैसे अभियर्थी जो दूसरे राज्य से आये हैं. जिनका सामान्य कोटि के लिए निर्धारित योग्यता अंक से कम अंक आने के कारण अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र को रद्द कर दिया गया है. जिसमें कुल 60 अभ्यर्थी शामिल हैं. जारी किये गए पत्र में कहा गया है कि संलग्न सूची के अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र को रद्द किया जाए. बता दें कि सोशल मीडिया पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का पत्र भी वायरल हो रहा है