अररिया: सरकार से ग्रामीण लगा रहे गुहार, बुनियादी सुविधाओं के लिए जद्दोजहद

बिहार सरकार पंचायतों और गांवों को मॉडल बनाने के दावे करती है. दावे करती है कि बिहार के गांव बुनियादी सुविधाओं से लैस हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
undevloped village

सरकार से ग्रामीण लगा रहे गुहार( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

बिहार सरकार पंचायतों और गांवों को मॉडल बनाने के दावे करती है. दावे करती है कि बिहार के गांव बुनियादी सुविधाओं से लैस हैं. दावे ये भी कि कई सरकारी योजनाओं के जरिए गांवों का विकास हो रहा है, लेकिन सच्चा क्या है. हम आपको दिखाते हैं. तस्वीरें है अररिया की, जहां विकास तो दूर की बात है ग्रामीणों को एक अदद सड़क तक नसीब नहीं है. अररिया के फारबिसगंज प्रखंड का अड़राहा पंचायत, जहां सड़क दलदल है और शासन प्रशासन के दावे हवा-हवाई. पंचायत की बदहाली का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि ग्राम प्रधान को अपना काम निपटाने के लिए पंचायत भवन भी नसीब नहीं है. ना ही ग्राम कचहरी सरपंच के लिए कचहरी का निर्माण कराया गया है. 

यह भी पढ़ें- बिहार में NIA-ATS की कार्रवाई, मदरसे से PFI ट्रेनर गिरफ्तार; गांधी मैदान में देता था आतंकी ट्रेनिंग

विकास की बाट जोहते ग्रामीण

मुखिया अपने काम का निपटारा सामुदायिक भवन में करते हैं, तो सरपंच अपने काम का निपटारा स्कूल में करते हैं. गांव की तस्वीरें देख अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि यहां धरातल पर सरकारी योजनाओं का संचालन कितना हुआ है. सबसे ज्यादा मुश्किल ग्रामीणों को आवाजाही में होती है क्योंकि गांव में सड़क के नाम पर कुछ जर्जर-पथरीले रास्ते और पगडंडियां ही है. जो बारिश में दलदल में तब्दील हो जाते हैं और लोगों का आना-जाना दूभर हो जाता है. 

विकास की बाट जोहते ग्रामीण

पंचायत के आधा से ज्यादा वार्ड में सड़क नहीं है, जिससे अब लोगों में आक्रोश का माहौल है. सड़क ना होने से बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है. गांव की बदहाली तब है जब इस पंचायत की दूरी फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर है, लेकिन इस पंचायत में आज तक उपस्वास्थ केंद्र भी नहीं बन सका है. लिहाजा लोगों को इलाक के लिए मुख्यालय तक जाना पड़ता है. सालों से विकास की बाट जोहते ही गांव की ना तो किसी जनप्रतिनिधि ने सुध ली है और ना ही किसी अधिकारी ने. हां. सवाल करने पर आश्वासन जरूर मिल जाता है. शासन और प्रशासन की उदासीनता का दंश आज पंचायत के लोग झेलने को मजबूर हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि खबर दिखाने के बाद भी शासन प्रशासन ग्रामीणों की गुहार सुन पाता है या नहीं.

HIGHLIGHTS

  • विकास की बाट जोहते ग्रामीण
  • ग्रामीणों को एक अदद पुल की आस
  • बुनियादी सुविधाओं के लिए जद्दोजहद

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar-latest-news-in-hindi hindi news update bihar local news Araria News Bihar Farmers
Advertisment
Advertisment
Advertisment