Advertisment

Success Viral Story: तानों के बीच बिहार की पहली कैब ड्राइवर बनीं अर्चना, आज हर कोई कर रहा उनके हौसले की तारीफ

Bihar Viral News: बिहार की राजधानी से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर आप भी मोटिवेट हो जाएंगे. दरअसल पटना के अनिशाबाद की रहने वाली अर्चना पांडे बिहार की पहली ऐसी महिला कैब ड्राइवर हैं, जिसने बिहार ही नहीं देश का नाम रौशन किया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Archana bihar cab driver

बिहार की पहली कैब ड्राइवर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Viral News: बिहार की राजधानी से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर आप भी मोटिवेट हो जाएंगे. दरअसल पटना के अनिशाबाद की रहने वाली अर्चना पांडे बिहार की पहली ऐसी महिला कैब ड्राइवर हैं, जिसने बिहार ही नहीं देश का नाम रौशन किया है. मजबूरियों को पीछे छोड़कर उन्होंने कैब को अपनी ताकत बनाई है. बता दें कि, अर्चना कैब चलाकर अपनी तीन बेटियों और एक बेटे की देखभाल करती हैं. अर्चना ने मजदूरी कर अपने चार बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा खुद उठाया है. अब लोग अर्चना के इस कदम की सराहना कर रहे हैं और उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. अर्चना को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अलग रास्ता चुना और आत्मनिर्भर बनीं. बता दें कि अर्चना पिछले दो साल से कैब चला रही हैं. बिहार से कैब लेकर अर्चना 7 अलग-अलग राज्यों में जा चुकी हैं. अर्चना ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ''उन्हें समाज के तानों की कोई फिक्र नहीं है.''

आपको बता दें कि एक मीडिया से बात करते हुए बिहार की पहली महिला कैब ड्राइवर अर्चना ने बताया कि, ''उनके कंधों पर उनके चार बच्चों की जिम्मेदारी है. उन्होंने पहले प्राइवेट नौकरी की, फिर खुद का बिजनेस किया, लेकिन किसी कारण से वो सफल नहीं हो पाए. इसके बाद समाज के तानों की परवाह किए बगैर लोन पर मारुति 800 निकाली और कैब ड्राइवर बन गईं. अर्चना का कहना है कि इस काम के बाद कई लोग उन्हें ताने मारते हैं, तो कुछ लोग तारीफ भी करते हैं. अर्चना कहती हैं कि आज जो भी मेरी सराहना करते हैं उनका शुक्रिया, लेकिन मैं उन लोगों को नोटिस नहीं करती जो मेरे काम को लेकर ताने मारते हैं, क्योंकि लोगों का तो काम ही है कहना.''

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के 19 जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, बिजली गिरने की आशंका

अब अपने जैसी हर महिलाओं की करना चाहती हैं मदद

आपको बता दें कि अर्चना पांडे का कहना है कि, ''उन्होंने खुद को आत्मनिर्भर बनाया है, लेकिन बिहार में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, अगर वे महिलाएं ट्रेनिंग लेना चाहेंगी तो मैं उन्हें ट्रेनिंग दूंगा. अर्चना का कहना है कि, वो लोन पर और गाडिय़ां निकालेंगी, जिसके बाद और महिलाओं को इस क्षेत्र में रोजगार देंगी. उनका सपना है कि वो ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दें.''

HIGHLIGHTS

  • तानों कि बिच बनी बिहार कि पहली कैब ड्राइवर
  • आज हर कोई कर रहा उनकी तारीफ
  • 4 बच्चों को पलने के लिए उठाया ये कदम 

Source : News State Bihar Jharkhand

Viral News Bihar News Bihar News Today patna latest news Bihar first woman cab driver women cab driver Archana Cab driver Archana Viral Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment