Bhagalpur Bridge Collapse: पुल से सटा क्षेत्र रेड जोन घोषित, हादसे में एक गार्ड लापता

सुलतानगंज अगुवानी निर्माणाधीन पुल क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते नाव परिचालन पर पूर्णरूपेण रोक लगा दी गई है. वहीं, सुबह से एसडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है. इस घटना में एसपी सिंगला कंपनी में एक युवक विभास कुमार लापता है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bridge

Bridge Collapse( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के  1750 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे ड्रीम प्रोजेक्ट सुल्तानगंज अगुवानी पुल रविवार की शाम तास के पत्तों की तरह ढेर हो गया. सुलतानगंज अगुवानी निर्माणाधीन पुल क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके चलते नाव परिचालन पर पूर्णरूपेण रोक लगा दी गई है. वहीं, सुबह से एसडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है. हालांकि इस घटना में एसपी सिंगला कंपनी में एक युवक विभास कुमार लापता है. वह इस कंपनी में गाड का काम करता था. उसकी मोटरसाइकिल पुल के पास लगी हुई है, लेकिन युवक कल 4:00 बजे  शाम से ही गायब है. 

गंगा नदी में डूबने से हो गई मौत 

आसपास के लोगों ने बताया कि वह 10 नंबर पाया पर काम करता था. आशंका जताई जा रही है कि शायद इस घटना में उसकी गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है. युवक के परिजन गंगा घाट के किनारे विलाप कर रहे हैं . वहीं, सी. ई. ओ ने बताया कि यह पुल भागलपुर के क्षेत्र में भी पड़ता है और खगड़िया के क्षेत्र में भी पड़ता है. जिसके चलते दोनों तरफ के प्रशासन अपना तालमेल बनाकर कार्य में  लगे हुए हैं. वहीं, अभी तक जिला प्रशासन की ओर से मलबा उठाने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, ना ही अभी जांच टीम ने जांच प्रारंभ की है. 

यह भी पढ़ें : Bhagalpur Bridge Collapse पर बोले सीएम नीतीश कुमार, पुल बार-बार गिरने से हो रही तकलीफ

ग्रामीणों का हो गया सपना चूर-चूर 

वहीं, देर रात हादसे के बाद भागलपुर जिले के वरीय पदाधिकारी एसडीएम धनंजय कुमार मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने इस घटना को काफी दुखदाई बताया और इस पर जांच कराकर जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है. हादसे के बाद कंपनी के सभी कर्मचारी व अधिकारी मौके से फरार हो गए हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से कंपनी पर शिकंजा कसने की भी तैयारी शुरू हो गई है. वहां के ग्रामीणों का भी सपना चूर-चूर हो गया है. ग्रामीणों ने कहा हम लोगों ने सोचा था कि अब दो महीने बाद इस स्कूल से परिचालन शुरू होगा, लेकिन यह पुल भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

रिपोर्ट - अजय कुमार 

HIGHLIGHTS

  • निर्माणाधीन पुल क्षेत्र को रेड जोन कर दिया गया घोषित 
  • सुबह से एसडीआरएफ की टीम है लगी हुई
  • युवक कल शाम से ही है गायब
  • गंगा नदी में डूबने से मौत की जताई जा रही आशंका  

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar CM Nitish Kumar Bhagalpur News Bhagalpur Bridge Collapse Bhagalpur Bridge
Advertisment
Advertisment
Advertisment