Advertisment

आरा में अपराधियों के हौसले बुलंद, 10 घंटे के अंदर दो लोगों की हत्या

बिहार के आरा में पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपराधियों ने जिले में तांडव मचाया है. महज 10 घंटे के अंदर दो हत्याओं से पुलिस की साख पर सवाल उठ रहे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
arrah crime

आरा में व्यक्ति की हत्या( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Arrah Crime News: बिहार के आरा में पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपराधियों ने जिले में तांडव मचाया है. महज 10 घंटे के अंदर दो हत्याओं से पुलिस की साख पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं मंगलवार (21 मई) की सुबह-सुबह रिटायर इंस्पेक्टर के बेटे की हत्या के बाद अभी पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ था, तब तक अपराधियों ने एक और युवक की हत्या कर दी. दोनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुईं. बता दें कि देश में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच अपराधियों ने सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खोल दी है. जमीन विवाद को लेकर दो जगहों पर दो युवकों की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, पहला मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव निवासी सह सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर तेज नारायण यादव का 32 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार यादव है.

Advertisment

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. साथ ही हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की.

यह भी पढ़ें: Saran Violence Update: छपरा में बवाल के बीच इंटरनेट बैन, कई लोगों को हिरासत में लिया

जमीन विवाद में गई युवक प्रिंस सिंह की जान

आपको बता दें कि दूसरी घटना मंगलवार की सुबह जिले के सिन्हा थाना क्षेत्र के कुंडरिया गांव में हुई, यहां भी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मझौआ क्षेत्र के कुंडरिया गांव निवासी हेमंत कुमार सिंह उर्फ ​​टुनटुन सिंह के पुत्र प्रिंस सिंह के रूप में की गयी है.

साथ ही मृतक के मौसा हरेंद्र सिंह ने इस घटना को लेकर बताया कि, ''गांव में अपने पाटीदार से 7 कट्ठा जमीन का विवाद पहले से चल रहा है उसी मामले को लेकर बड़हरा के पूर्व मंत्री एवम विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के यहां समस्या के समाधान के लिए जा रहा था, क्योंकि इसका विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था. उसी दौरान मझौआ बांध के पास अपराधियों ने पीछा कर उसको गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई.'' 

इसके अलावा आपको बता दें कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सदर अस्पताल ले गये. मृतक के मामा हरेंद्र सिंह ने जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं इस घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर में करवाया. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, ''मृतक वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज एरिया के शिव कॉलोनी में रहता था. इस मामले में भोजपुर एसपी नीरज कुमार सिंह ने शाम तक दोनों घटना में विस्तृत जानकारी देने की बात कही है.'' 

HIGHLIGHTS

  • आरा में अपराधियों के हौसले बुलंद
  • 10 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या
  • रिटायर्ड दारोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या

Source : News State Bihar Jharkhand

Two p Patna News youth Shot Dead in Ara murder in Arrah Bihar Hindi News Bhojpur News Crime Hindi News Arrah Breaking News Crime Bihar Crime Arrah Crime News Bihar hindi news Arrah Hindi News Arrah police Arrah latest news Crime news Arrah News Bihar News
Advertisment
Advertisment