राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी का निधन हो गया. वो बापू के दूसरे बेटे मणिलाल गांधी के पुत्र थे. अरुण मणिलाल गांधी का 89 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है. उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अंतिम सांस ली. उनके बेटे तुषार गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अरुण गांधी काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे तुषार गांधी ने जानकारी दी है कि आज ही अरुण गांधी का अंतिम संस्कार कोल्हापुर में किया जाएगा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उनके निधन पर दुख जताया है.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरूण मणिलाल गांधी जी का निधन दुःखद. स्व० अरूण मणिलाल गांधी जी महात्मा गांधी जी के द्वितीय सुपुत्र स्व० मणिलाल गांधी जी के बेटे थे. उनके निधन से सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.'
अरुण मणिलाल गांधी के बारे में
-महात्मा गांधी के दूसरे बेटे मणिलाल गांधी के पुत्र
-जन्म 14 अप्रैल 1934 को दक्षिण अफ्रीका के डरबन में हुआ
-पिता भारत में छपने वाले अखबार इंडियन ओपिनियन के संपादक रहे
-मां इंडियन ओपिनियन अखबार में पब्लिशर थीं.
-कई किताबों भी अरुण गांधी ने लिखी.
-द गिफ्ट ऑफ एंगर: एंड अदर लेसन्स फ्रॉम माई ग्रैंडफादर महात्मा गांधी प्रमुख किताब है
-अरुण गांधी 1987 में अपने परिवार के साथ अमेरिका में बस गए
-अमेरिका में उन्होंने कई साल टेनेसी राज्य के मेम्फिस में गुजारे
-अरुण गांधी ने क्रिश्चियन ब्रदर्स यूनिवर्सिटी में अहिंसा से जुड़े एक संस्थान की भी स्थापना की थी.
HIGHLIGHTS
- महात्मा गांधी के पोते का निधन
- बापू के दूसरे बेटे मणिलाल गांधी के बेटे का निधन
- अरुण गांधी का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन
- महाराष्ट्र के कोल्हापुर में ली अंतिम सांस
Source : News State Bihar Jharkhand