अरवल पुलिस ने शराब माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. बिहार के अलग-अलग 13 जगहों पर शराब माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बिहार के अलग-अलग जिलों में शराब की सप्लाई करने वाले शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब माफिया हरियाणा और पंजाब से शराब की बड़ी खेप बिहार में पहुंचाते थे और अलग-अलग जिलों में इसकी सप्लाई करते थे. पुलिस ने मुख्य सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्करों के पास 70 लाख की शराब बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-आकांक्षा दुबे केस: सिंगर समर सिंह को भेजा गया जेल
दरअसल डीएसपी राजीव रंजन और मेहंदिया प्रभारी थाना अध्यक्ष उमेश राम के द्वारा वाहनों की तलाशी ली जा रही थी तभी शराब लदे ट्रक को रुकवा कर जांच की गई तो उसके अंदर शराब पाई गई. शराब हरियाणा से हाजीपुर ले जाई जा रही थी. ट्रक के अंदर 70 लाख की शराब छुपाई गई थी. पुलिस चालक और खलासी से पूछताछ कर रही थी इसी दौरान चालक की मोबाइल पर फोन आने लगा. जिसके बाद डीएसपी ने मोबाइल नंबर से ट्रेस किया और ट्रक के आगे चल रहे स्कार्पियो सवार शराब माफिया को धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर बिहार के पटना, हाजीपुर, राघोपुर समेंत 13 जगहों पर छापेमारी की और 8 लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने मुख्य शराब माफिया लोकेश कुमार को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो गया. जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों से अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार लोगों के पास से 5 लख से अधिक के सोने की चैन 21हजार नगद मोबाइल फोन और कई एटीएम बरामद की है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की तो पता चला कि पटना हाजीपुर मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों शराब माफिया के तार जुड़े हुए हैं सभी शराब माफिया हरियाणा के गुड़गांव समेत पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ संपर्क कर बिहार में शराब की सप्लाई करते हैं.
इस मामले में एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार शराब के खिलाफ जांच चलाई जा रही है इसी क्रम में एक ट्रक से शराब की तस्करी की जा रही थी जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली और चालक और खलासी को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार चालक और खलासी से पूछताछ की तो कई मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान से पूरे मामले पर टीम गठित कर कार्रवाई की जिसके बाद अलग-अलग जगहों से मुख्य सरगना समेत आठ शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने बताया कि शराब माफिया लोकेश कुमार के साथ लालू प्रसाद रंजन कुमार बिट्टू कुमार और मानव शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब माफिया मानव शर्मा ही पैसों की सप्लाई करता था और दिखाने के लिए एक मोबाइल दुकान खोल रखा था किसी के द्वारा हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में शराब तस्करों को पैसे भेजे जाते थे.
HIGHLIGHTS
- शराब माफियों पर कहर बनकर टूटी अरवल जिले की पुलिस
- राज्य में विभिन्न जगहों से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया
- 70 लाख रुपए की शराब पुलिस ने की बरामद
Source : News State Bihar Jharkhand