आशा कार्यकर्ताओं को मिलेंगे 2500 रुपये प्रतिमाह, तेजस्वी यादव ने दिया भरोसा

अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर बिहार की आशा कार्यकर्ताओं व आशा फैसिलिटेटर के द्वारा लगभग एक माह से हड़ताल किया जा रहा है. हड़ताल की वजह से सूबे की स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम ठप है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
tejash

तेजस्वी यादव( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर बिहार की आशा कार्यकर्ताओं व आशा फैसिलिटेटर के द्वारा लगभग एक माह से हड़ताल किया जा रहा है. हड़ताल की वजह से सूबे की स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम ठप है. आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पारितोषिक को मानदेय में बदलने व 1 हजार के बदले 10 हजार रुपया मानदेय करने की मांग की जा रही है. साथ ही  वहीं रिटायरमेंट के बाद भी कुछ पैसे सरकार से देने की मांग कर रहे हैं ताकि उनकी बुढ़ापे की डिंजगी अच्छे से गुजर सके. अपनी मांगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों ने सूबे के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी समस्याएं रखी.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा - इंडिया शब्द बोलने में आती है शर्म

प्रतिनिधियों की बातें सुनने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि मानदेय ढाई गुणा बढ़ाने का भरोसा दिया. तेजस्वी यादव ने आशा कार्यकर्ताओं को  1000 हजार रूपये की जगह 2500 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने का आश्वासन दिया है. तेजस्वी यादव से आश्वासन मिलने के बाद आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों ने सूबे के सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को धन्यवाद कहा है. बता दें कि आशा कार्यकर्ताओं के संगठनों की तेजस्वी यादव के साथ आज बैठक हुई. 

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: जंगलराज से सियासी नफा-नुकसान, क्या इससे बदलेगा राजनीतिक समीकरण ?

मिली जानकारी के मुताबिक, 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि तेजस्वी यादव के साथ बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में तेजस्वी यादव ने उनकी अधिकांश मांगे मान ली गयी है. तेजस्वी ने उनका मानदेय ढाई गुणा बढाने का आश्वासन दिया है. अब 1000 की जगह 2500 रुपये मानदेय उन्हें मिलेगा. इससे सरकार पर लगभग 180 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष अतिरिक्त खर्च आएगा.

HIGHLIGHTS

  • आशा कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात
  • मानदेय बढ़ाने की मांग की
  • तेजस्वी ने आशा कार्यकर्ताओं के दिया आश्वासन
  • 1000 की जगह 2500 मानदेय करने का आश्वासन

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashvi Yadav Asha Workers Asha workers in bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment