Advertisment

'नेताजी' के अस्थि कलश को फल्गु नदी में किया गया विसर्जित, प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की अस्थि कलश को गया में आज पवित्र फल्गु नदी में विसर्जित किया गया.

author-image
Jatin Madan
New Update
gaya news

पवित्र फल्गु नदी में अस्थि कलश को विसर्जित किया गया.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की अस्थि कलश को गया में आज पवित्र फल्गु नदी में विसर्जित किया गया. इस दौरान गांधी मंडप में श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि कलश यात्रा निकालते हुए लोग सीताकुंड पहुंचे. जहां सीताकुंड के समीप पवित्र फल्गु नदी में उनके अस्थि कलश को विसर्जित किया गया. इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा कार्यक्रम रखा गया है. जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

उन्होंने कहा कि सपा नेता रामचंद्र प्रसाद यादव के द्वारा सेफई से उनके अस्थि कलश को गया लाया गया है. जिसके बाद उनके अस्थि कलश को फल्गु नदी के सीताकुंड पिंडवेदी के समीप हमलोग विसर्जित करेंगे. इस दौरान प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए हैं.

उन्होंने कहा कि हम लोग भारत सरकार से मांग करते हैं कि देश भर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाए. गया जिले में भी उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इसे लेकर हम लोग बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक को ज्ञापन देने का कार्यक्रम बनाए हुए हैं. साथ ही आज हमलोग प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. गया की पवित्र भूमि पर उनके अस्थि कलश को लाया गया है. जिसका अंतिम दर्शन शहर के लोगों ने किया. साथ ही लोगों ने अपनी श्रद्धा सुमन व्यक्त किया है.

इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. विनोद कुमार यादवेन्दु, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, हम पार्टी के महानगर जिलाध्यक्ष मुकेश चौधरी, पूर्व उपमहापौर जितेंद्र प्रसाद यादव, विजय यादव, नंदिनी डेयरी के प्रोपराइटर संतोष यादव, अनिल यादव, कुमार जितेंद्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह

Source : Abhishek Kumar

Bihar News mulayam-singh-yadav Gaya News Falgu River
Advertisment
Advertisment
Advertisment