बिहार के DNA पर सवाल उठाने पर भड़के अशोक चौधरी, कांग्रेस नेता को दी सलाह

बिहार के डीएनए और कुर्मी जाति पर दिए गए विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं को अपनी हताशा का इलाज कराने की सलाह भी दे डाली. बता दें कि अशोक चौधरी के इस तीखे बयान से बिहार में सियासत और गरमा गई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Ashok Choudhary

भड़के अशोक चौधरी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू ने एक बार फिर बिहार के डीएनए और कुर्मी जाति पर दिए गए विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं को अपनी हताशा का इलाज कराने की सलाह भी दे डाली. बता दें कि अशोक चौधरी के इस तीखे बयान से बिहार में सियासत और गरमा गई है. दरअसल, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के बिहार डीएनए और कुर्मी जाति पर दिए गए विवादित बयान पर बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ''रेवंत रेड्डी की कुंठा का कोई ईलाज तो नहीं, लेकिन उनकी जानकारी दुरुस्त जरूर कर सकता हूं. ये वही बिहार है, जहां आर्यभट्ट और सम्राट अशोक ने जन्म लिया. साथ ही बापू ने आजादी के लिए सत्याग्रह किया और लोकतंत्र की नींव रखी गई. साथ ही ये वही बिहारी DNA था, जिसके सम्पूर्ण आंदोलन से सरकारें हिल गई थीं.''  

इसके साथ ही आपको बता दें कि आगे अशोक चौधरी ने ये भी कहा कि, ''मुझे नहीं पता आप किस DNA की बात कर रहे हैं, लेकिन अगर आपकी बात सच है तो यह हम बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है कि उसी डीएनए वाले जननेता नीतीश कुमार ने देश को महिला सशक्तिकरण और दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का रास्ता दिखाया है.'' वहीं आगे चौधरी ने ये भी कहा कि, ''आपको केसीआर के डीएनए से दिक्कत हो सकती है, लेकिन ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारा कोई अपना, हमारे बीच से निकलकर देश के किसी दूसरे राज्य में अपनी पहचान बना रहा है.''

यह भी पढ़ें: 10 दिसंबर को आमने-सामने होंगे अमित शाह-नीतीश कुमार, पटना में बड़ी बैठक

साथ ही आपको बता दें कि आगे उन्होंने तीखा बयान देते हुए कहा कि, ''हमारे DNA पर प्रश्न उठाने से अच्छा होगा कि आप अपने लोगों और प्रदेश की बेहतरी के बारे में सोचें, क्यूंकि हमारे DNA पर कटाक्ष करने वालों का हश्र देश ने देखा है.'' दरअसल, रेवंत ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ''उनके पूर्वज बिहार से पलायन कर आंध्र प्रदेश के विजयनगरम आए थे. फिर अगली पीढ़ी के रूप में केसीआर तेलंगाना में सक्रिय हुए. ऐसे में  केसीआर का डीएनए बिहार का है. वे कुर्मी जाति से हैं.'' वहीं रेवंत ने आगे विवादित टिप्पणी करते हुए ये भी कह दिया कि, ''तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है. रेवंत के इस बयान को बिहार का अपमान बताया जा रहा है. इसे बिहार के डीएनए और कुर्मी जाति का अपमान बताया जा रहा है. सीएम नीतीश भी कुर्मी जाति से आते हैं.'' अब अशोक चौधरी ने रेवंत रेड्डी को उनके तीखे बयान के लिए खूब सुनाया है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार के DNA पर सवाल उठादा कांग्रेस नेता को पड़ा भारी
  • भड़के JDU  नेता अशोक चौधरी ने दी अपनी प्रतिक्रिया
  • कांग्रेस नेता को दिया कुंठा का उपचार कराने की नसीहत

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News Patna News bihar politics news Patna Breaking News Bihar Hindi News Minister Ashok Chaudhary Patna Hindi News Telangana CM Revanth reddy Revanth Reddy Ashok Chaudhary Bihar DNA
Advertisment
Advertisment
Advertisment