बक्सर, सनातन संस्कृति समागम के मंच पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को गुस्सा आया. दरअसल, कार्यक्रम के दौरान पोडियम की माइक खराब हो गई जिससे अश्विनी कुमार चौबे नाराज हो गए और जब उन्हें दूसरा माइक देने के लिए शख्स आया तो उन्होंने दूसरी माइक देने वाले के हाथ से माइक झटककर उसे धक्का दे दिया. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पोडियम पर बोलने के लिए मंत्री जी जैसे ही पहुंचते हैं तो माइक से आवाज ही नहीं आ रही.
इसके बाद पहले से पोडियम पर वक्त वक्तव्य देने के लिए खड़ा व्यक्ति तेजी से जाकर मंत्री जी को दूसरा माइक देता है. इतने में मंत्री जी उसके हाथ से माइक को लेते कुछ बोलते हैं और उसे धक्का देते हैं. इस घटना को कैद कर किसी शख्स ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और घटना की निंदा करते दिख रहे हैं. बता दें कि इस सनातन संस्कृति समागम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी शिरक्त की थी. यह कार्यक्रम 15 नवंबर तक चलने वाला है जिसमें 9 राज्य के मुख्यमंत्री के अलावा, 5 राज्यों के राज्यपाल व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल होने वाले हैं. 14 नवंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं.