एशिया कप 2023 का पहला मैंच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर शुरू में ही लड़खड़ा गया लेकिन ईशान किशन ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. पाक के पेसर को धो डाले भले ही शतक से 18 रन पीछे रह गए लेकिन जब इंडिया 66 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. उस वक्त बिहार के लाल किशन संकटमोचन बनकर उभरे. ईशान किशन ने ना सिर्फ भारतीय पारी को संभाला बल्कि अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से पाक गेंदबाजों को चने चबवा दिया. उन्होंने साबित किया कि किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. टीम इंडिया रोहित शर्मा(11), गिल(10), कोहली (4) के साथ अय्यर (14) का विकेट जल्दी गंवा बैठा.
81 गेंदों पर बनाए 82 रन
ईशान किशन ने मध्यक्रम बल्लेबाजी का बागडोर अपने हाथों में लेते हुए 101.23 की स्ट्राईक रेट से केवल 81 गेंदों पर 82 रनों लाजवाब पारी खेली. इस दौरान उन्होंने खासकर पाक के ऑलराउंडर नवाज और शादाब की जमकर खबर ली साथ उन्होंने 9 चौके और दो बेहतरीन छक्का लगाया. एक समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ खेली गय़ी दोहरा शतक जैसे पारी खेल कर ही किशन दम लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 37 वें ओवर के तीसरी गेंद पर हारिस की गेंद पर कप्तान बाबर आजम को कैच थमा बैठे और पूरा स्टेडियम में सन्नाटा छा गया.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
कप्तान रोहित शर्मा ने इस महा मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन फैसला उल्टा पड़ गया. पाक पेसर शाहिन, नसीम ने भारत के दोनों ओपनर जोड़ी को परेशान काफी परेशान किया. भारत 50 रनों के अंदर अपना तीन विकेट गंवा बैठा जबकि भारत के दोनों ओपनर जोड़ी को जीवनदान भी मिला था लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाएं. वहीं, कोहली से फैंस काफी उम्मीदें पाल रखे थे लेकिन शाहिन की एक अंदर आती गेंद पर वे बोल्ड आउट हो गए, जिससे उनके फैंस में काफी मायूसी छा गया.
बारिश ने डाला खलल
जब मैच 4 ओवर 5 गेंद खेला जा चुका था, तब बारिश शुरू हो गई फिर क्या था दोनों देशों के फैंसो के बीच में चिंता की लकीरें खिच गई थी लेकिन भगवान इंद्रदेव ने दया दिखाते हुए बारिश रोक दिया, फिर उसके बाद मैच शुरू हुआ और उसके बाद किशन का जादू मैदान चला.
स्क्रिप्ट: पिंटू कुमार झा
HIGHLIGHTS
- एशिया कप 2023 में टीम इंडिया को ईशान किशन का सहारा
- लड़खड़ाती पारी को हार्दिक पांड्या संग संभाला
- बिहार के लाल ईशान ने ताबड़तोड़ बनाए 82 रन
Source : Pintu Kumar Jha