अतीक अहमद पर सम्राट चौधरी का बयान, कहा- बिहार पुलिस के हाथों में चूड़ियां न पहनाएं

शनिवार की देर रात उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samrat choudhary

अतीक अहमद पर सम्राट चौधरी का बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

शनिवार की देर रात उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडिया कवरेज के सामने जिस तरह से शूटर मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे और पुलिस के सामने मेडिकल कराने पहुंचे अतीक अहमद की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई. जिसके बाद से योगी सरकार पर विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं और बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच यूपी में हुए इस हत्या के बाद पड़ोसी राज्य बिहार में भी सियासी हलचलें तेज हो गई है.  

यह भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी कानून की लगातार उड़ रही धज्जियां, हर दिन बरामद की जाती है हजारों लीटर शराब

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, जदयू और राजद के तमाम आरोपों के बाद बिहार के बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सम्राट चौधरी ने अतीक अहमद के हत्या मामले पर कहा कि बिहार पुलिस को चूड़ी पहनाने का काम नहीं करना चाहिए. बिहार में कानून का राज स्थापित करने की जरूरत है और पुलिस को फ्रीहैंड कर देना चाहिए. बता दें कि सम्राट पटना से समस्तीपुर जा रहे थे और इस दौरान हाजीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.

अतीक अहमद हत्या पर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया

पूर्व विधायक आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव का बयान

अतीक और अशरफ की हत्या तथा संरक्षित

इस घटना ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज की पुष्टि कर दी

मामले में जो भी संलिप्त है उस पर कठोर कार्रवाई की जरूरत है

देश की जनता बीजेपी के खतरनाक विचार को समझती है

बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर कार्रवाई करना जानती है

उत्तर प्रदेश की घटना पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर का बयान

मीडिया के कैमरों के सामने हत्या होना बेहद शर्मनाक

पुलिस अभिरक्षा में हत्या होना सवालों के घेरे में

कोई दुर्दांत है तो उसे सजा कोर्ट से मिलेगी ना कि सरकार देगी

उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस पर बड़ा सवाल

अब पूरे देश की निगाहें माननीय न्यायालय पर 

उत्तर प्रदेश की घटना पर जेडीयू की प्रतिक्रिया

 उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में

 मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का नाम लेकर हुई हत्या

 उत्तर प्रदेश में ना सिर्फ मुस्लिम बल्कि बहुसंख्यक हिंदू भी दहशत में

 लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति इतनी खराब की मुख्यमंत्री की बढ़ी सुरक्षा

 उत्तर प्रदेश का योगी मॉडल पर बड़ा सवाल

HIGHLIGHTS

  • अतीक अहमद हत्या पर विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया
  • उत्तर प्रदेश का योगी मॉडल पर बड़ा सवाल
  • उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सवालों के घेरे में 
  • बीजेपी नेता सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
  • कहा- बिहार पुलिस को चूड़ी पहनाने का काम नहीं करना चाहिए

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Samrat Choudhary bihar news update bihar News bihar Latest news Atiq Ahmad Atiq Ahmad murder update Ashraf Ahmad Murder
Advertisment
Advertisment
Advertisment