Advertisment

Atiq Ahmed's son Encounter: माफिया अतीक के बेटे को बिहार के बदमाश यूनिस ने था बचाया

ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर को उस समय बिहार के एक बदमाश ने सीबीआई की गिरफ्त में जाने से बचाया गया था जब अतीक की मदद कोई और करने वाला नहीं था.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Atiq

अतीक अहमद( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

माफिया से राजनेता बने उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश अतीक अहमद के परिवार के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. यूपी एसटीएफ ने अतीक के तीसरे नंबर के बेटे अशद और उसके एक अन्य साथी जिसमें उमेश पाल की हत्या की थी, को झांसी में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया. लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर को उस समय बिहार के एक बदमाश ने सीबीआई की गिरफ्त में जाने से बचाया गया था जब अतीक की मदद कोई और करने वाला नहीं था. यूसुफ नाम के इस बदमाश के अतीक अहमद से संबंध थे और अतीक अहमद तक उसे पहुंचाया था उसके भाई व बरेली जेल में बंद अशरफ ने.

उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद का बिहार कनेक्शन क्या है? ये जानने के लिए आपको उमेश पाल हत्याकांड से  लगभग एक महीने पीछे की भूमिका जाननी होगी. दरअसल, एक माह पहले ही उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग की गई थी लेकिन अतीक से जेल में मुलाकात न होने पर प्लान टाल दिया गया था. यूसुफ उर्फ़ लतीफ नाम के अपराधी को उमेश पाल की हत्या करने का ठेका दिया गया था. यूसुफ द्वारा अतीक अहमद के भाई अशरफ से बरेली जेल में मुलाकात की गई थी और उसके बात वह अतीक से मिलने साबरमती जेल गया लेकिन माफिया से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई थी. यूसुफ के बारे में बताया जाता है कि वह पहले भी अतीक व अशरफ के लिए काम कर चुका है.

अतीक का बिहार कनेक्शन 'वाया' यूसुफ

अतीक का गैंग बिहार में भी फैला है. आज भी गैंग के कई सक्रिय सदस्य बिहार में हैं. बिहार के गैंग की कमान यूसुफ संभालता है. अतीक गैंग के कई सदस्य यूसुफ के सम्पर्क में रहते हैं. इतना ही नहीं नेपाल में भी यूसुफ का नेटवर्क है जो अतीक के लिए काम करता है. अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर को CBI की गिरफ्त में जाने से बचाने वाला अगर कोई है तो वो है यूसुफ. 

अतीक समेत तीन को उम्रकैद की सजा

100 से ज्यादा मुकदमें, ना जाने कितने मामले दर्ज ही नहीं हुए लेकिन आज माफिया अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की एमपी/एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरणकांड में दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुना दी है. अतीक के अलावा उसके दो करीबी दिनेश पासी व खान सौतल हनीफ को उम्र कैद की सजा सुना दी है. जबकि, इसी मामले में अतीक अहमद के भाई अशरफ समेत 7 आरोपियों को कोर्ट द्वारा सबूतों के अभाव में आरोप मुक्त कर दिया गया है लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि क्या उम्रकैद की सजा पाने वाला अतीक अहमद पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे रहेगा? क्या अब अतीक अहमद कभी भी जेल के बाहर नहीं निकल पाएगा? तो इसका जवाब ये है कि कानून की 1 धारा अगर किसी को जेल भेजने के लिए काफी है तो वहीं कानून की ही किताब में कई ऐसी धाराएं हैं जो दोषी को बचाने और स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार देता है. हालांकि, पहले की तरह स्वतंत्रता नहीं रह जाती है.

क्या है उम्रकैद की सजा?

उम्रकैद की सजा... पहली ही नजर में आम आदमी को लगेगा कि ये सजा पूरी जिंदगी के लिए है और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे यही माना है. हालांकि, उम्रकैद की सजा के कई आधार होते हैं. कई मामलों में आजीवन दोषी को सलाखों के पीछे बीताने पड़ते हैं लेकिन कई बार दोषी को 14 साल बाद या 20 साल की सजा काटने के बाद जेल से रिहा कर दिया जाता है. हालांकि, इसके पीछे दोषी व्यक्ति के जेल में रहने के दौरान उसके आचरण में बदलाव महत्तवपूर्ण बात  साबित होती है. अगर दोषसिद्ध व्यक्ति जेल में रहते हुए अच्छा व्यवहार करता है, लोगों के साथ अच्छा वर्ताव करता है यानि कि उसके जीवन जीने के तरीके में अगर बदलाव आता है तो निश्चित तौर पर उसे इस बात का लाभ मिलता है. 

राज्य सरकार के पास होता है सजा कम करने का अधिकार

अक्सर आपने ये सुना होगा कि आजीवन कारावास की सजा पाए शख्स को 14 साल य़ा 20 साल या 25 साल बाद जेल से रिहाई मिल जाती है. इसके पीछे सबसे बड़ी बात सरकार का फैसला रहता है. दरअसल, 14 साल जेल में बिताने के बाद दोष सिद्ध व्यक्ति की फाइल सरकार के सामने रखी जाती है. कई मामलों में राज्य सरकारें एक निश्चित मापदंड के आधार पर दोषी की सजा कम करने की शक्तियां रखती हैं. IPC की धारा 55 और 57 में सरकारों को सजा को कम करने का अधिकार दे रखा है. इस दौरान सरकार कई बातों को दृष्टिगत रखते हुए दोषी व्यक्ति की शेष सजा माफ कर सकती है. हालांकि, ये पूरी तरह सरकार पर निर्भर करती है. हालांकि, उम्रकैद की सजा पाने वाले दोषी को कम से कम 14 साल सलाखों के पीछे बिताने ही होते हैं, या फिर जमानत पर वह बाहर आ सकता है.

उम्रकैद की सजा 20 साल

IPC की धारा 57 आजीवन कारावास की सजा के समय के संबंध में है. इस धारा के मुताबिक, उम्रकैद की सजा पाने वाले दोषी को बीस साल के कारावास के बराबर गिना जाएगा. हालांकि, इसका ये मतलब नहीं होगा कि उम्रकैदकी सजा 20 साल की होती है. इसे महज इसलिए बनाया गया है कि यदि कोई काउटिंग करनी हो तो उम्रकैद की सजा को 20 साल के बराबर माना जाता है. काउंटिंग की जरूरत भी तभी होगी जब किसी को दोहरी सजा सुनाई गई हो या फिर जुर्माना न भरने की स्थिति में ज्यादा समय के लिए यानि अतिरिक्त कारावास में रखा जाता है.

अतीक अहमद को किन धाराओं में मिली सजा

माफिया अतीक अहमद को आईपीसी की धारा 364 ए (अपहरण) और 120 बी (आपराधिक षणयंत्र) का दोषी पाया गया है और उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. दोनों की धाराओं में अधिकतम उम्रकैद की सजा का प्रावधान है. ऐसे में अतीक अहमद अपनी सजा को कम करने के लिए ऊपरी अदालतों में  याचिका दाखिल करने का कानूनी अधिकार रखता है और अपनी सजा कम करने के लिए अपील कर सकता है.

HIGHLIGHTS

  • अतीक अहमद का नेटवर्क नेपाल व बिहार में भी है
  • बिहार के यूसुफ को दिया गया था उमेश पाल को मारने का ठेका
  • उमेश पाल की बीते दिनों कर दी गई थी हत्या
  • अतीक के बेटे अशद को यूपी STF ने झांसी में मार गिराया

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Atiq Ahmad Atiq Ahmed's son Encounter
Advertisment
Advertisment