बिहार में महागठबंधन की सरकार और और अब सरकार की मनमानियां भी सामने आने लगी हैं. इस बार जो मामला सामने आया है उससे साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि बिहार की सरकार और मंत्री पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं. दरअसल, पूर्णिया में कल यानि शनिवार को महागठबंधन की रैली होने वाली है और रैली की वजह से पूर्णिया में कल होने वाली बीए सेकंड ईयर की परीक्षा को लेकर कुलपति का जो आदेश दिया है वो चौंकाने वाला है. दरअसल, परीक्षा को कुलपति द्वारा रद्द करने का आदेश दिया गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि छात्रों के भविष्य को महागठबंधन की रैली के लिए क्यों बर्बाद किया जा रहा है.
शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीए पार्ट टू की परीक्षा होनी थी. परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों छात्रों ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी थी लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर कल होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक ने यह आदेश जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कल पूर्णिया में महागठबंधन की रैली होने वाली है और इसलिए परीक्षा को रद्द किया गया है. अब जो परीक्षा कल होनेवाली थी वह 15 मार्च को आयोजित की जाएगी.
25 फरवरी से शुरू होने वाली बीए सेकंड ईयर की परीक्षा का आयोजन कराने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी थी. परीक्षा के लिए 21 महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया था, जिनमें करीब 30 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होते लेकिन अचानक परीक्षा को रद्द कर दिया गया. विश्वविद्यालय के इस फैसले से जहां छात्र हैरान हैं तो वहीं बीजेपी अब इस मामले को मुद्दा बनाने की तैयारी में जुटी हुई है.
क्या शिक्षामंत्री ने परीक्षा रद्द करने का दिया आदेश?
बता दें कि महागठबंधन की रैली को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के सभी दलों के मंत्री और विधायक पूर्णिया में लगातार कैंप कर रहे हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी बीते दो दिनों से पूर्णिया में ही हैं और ये माना जा रहा है कि चंद्रशेखर के कहने पर ही कुलपति द्वारा परीक्षा रद्द किया गया है.
बीजेपी ने बोला हमला
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने महागठबंधन सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'महागठबंधन पूर्णिया की अपनी रैली को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षण संस्थानों पर दबाव डालकर परीक्षाएं तक स्थगित करवा रही है. बिहार सरकार में शामिल गठबंधन दलों की रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों तक को स्वागत में और भीड़ जुटाने में लगा दिया है.'
"महागठबंधन पूर्णिया की अपनी रैली को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं शिक्षण संस्थानों पर दबाव डालकर परीक्षाएं तक स्थगित करवा रही है।
बिहार सरकार में शामिल गठबंधन दलों की रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों तक को स्वागत में और भीड़ जुटाने में लगा दिया है। #Bihar pic.twitter.com/bXHE1YYqEK
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) February 24, 2023
HIGHLIGHTS
- महागठबंधन की रैली जरूरी या छात्रों की परीक्षा?
- रैली के लिए बीए पार्ट 2 की परीक्षा की गई रद्द
- बीजेपी ने महागठबंधन सरकार पर बोला करारा हमला
Source : News State Bihar Jharkhand