महागठबंधन की रैली के लिए BA की परीक्षा रद्द, बड़ा सवाल-किसने दिया आदेश?

परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कल पूर्णिया में महागठबंधन की रैली होने वाली है और इसलिए परीक्षा को रद्द किया गया है. अब जो परीक्षा कल होनेवाली थी वह 15 मार्च को आयोजित की जाएगी.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
rally

रैली के लिए परीक्षा को रद्द कर दिया गया( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार में महागठबंधन की सरकार और और अब सरकार की मनमानियां भी सामने आने लगी हैं. इस बार जो मामला सामने आया है उससे साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि बिहार की सरकार और मंत्री पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं. दरअसल, पूर्णिया में कल यानि शनिवार को महागठबंधन की रैली होने वाली है और रैली की वजह से पूर्णिया में कल होने वाली बीए सेकंड ईयर की परीक्षा को लेकर कुलपति का जो आदेश दिया है वो चौंकाने वाला है. दरअसल, परीक्षा को कुलपति द्वारा रद्द करने का आदेश दिया गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि छात्रों के भविष्य को महागठबंधन की रैली के लिए क्यों बर्बाद किया जा रहा है.

शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीए पार्ट टू की परीक्षा होनी थी. परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों छात्रों ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी थी लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर कल होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक ने यह आदेश जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कल पूर्णिया में महागठबंधन की रैली होने वाली है और इसलिए परीक्षा को रद्द किया गया है. अब जो परीक्षा कल होनेवाली थी वह 15 मार्च को आयोजित की जाएगी.

publive-image

25 फरवरी से शुरू होने वाली बीए सेकंड ईयर की परीक्षा का आयोजन कराने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी थी. परीक्षा के लिए 21 महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया था, जिनमें करीब 30 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होते लेकिन अचानक परीक्षा को रद्द कर दिया गया. विश्वविद्यालय के इस फैसले से जहां छात्र हैरान हैं तो वहीं बीजेपी अब इस मामले को मुद्दा बनाने की तैयारी में जुटी हुई है.

क्या शिक्षामंत्री ने परीक्षा रद्द करने का दिया आदेश?

बता दें कि महागठबंधन की रैली को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के सभी दलों के मंत्री और विधायक पूर्णिया में लगातार कैंप कर रहे हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी बीते दो दिनों से पूर्णिया में ही हैं और ये माना जा रहा है कि चंद्रशेखर के कहने पर ही कुलपति द्वारा परीक्षा रद्द किया गया है.

बीजेपी ने बोला हमला

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने महागठबंधन सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'महागठबंधन पूर्णिया की अपनी रैली को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षण संस्थानों पर दबाव डालकर परीक्षाएं तक स्थगित करवा रही है. बिहार सरकार में शामिल गठबंधन दलों की रैली को सफल बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों तक को स्वागत में और भीड़ जुटाने में लगा दिया है.'

HIGHLIGHTS

  • महागठबंधन की रैली जरूरी या छात्रों की परीक्षा?
  • रैली के लिए बीए पार्ट 2 की परीक्षा की गई रद्द
  • बीजेपी ने महागठबंधन सरकार पर बोला करारा हमला

Source : News State Bihar Jharkhand

purnia news Bihar political news prof. Chandrashekhar Mahagathbandhan Railly in Purnia Mahagathbandhan Rally in Purnia BA Second Year Exam Cancelled in Purnia
Advertisment
Advertisment
Advertisment