बागेश्वर बाबा बिहार आ रहे हैं और अपने साथ सियासी सरगर्मी की बहार ला रहे हैं. कहने को तो बाबा का कार्यक्रम धार्मिक आयोजन है, लेकिन इस धार्मिक आयोजन पर राजनीतिक बयानबाजी है कि थमने का नाम नहीं ले रही है, लेकिन इन बयानबाजियों के बीच तैयारियां जोरों पर है. बाबा का कार्यक्रम राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में होना है. एक तरफ धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बवाल थम नहीं रहा, लेकिन दूसरी ओर बाबा के स्वागत की तैयारियां धूमधाम से की जा रही है.
सियासत का केंद्र बना दिव्य दरबार
बांस बल्ले लगाए जा रहे हैं. नौबतपुर के तरेत पाली में टेंट ताने जा रहे हैं. भव्य आयोजन के लिए आयोजकों की टीम दिन रात लगी है. बाबा बागेश्वर पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत राजधानी पटना पहुंच रहे हैं. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में उनका भव्य कार्यक्रम है. जो 13 से 17 मई तक जारी रहेगा. कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. पहले ये कार्यक्रम राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाला था, लेकिन लोगों की भारी भीड़ के मद्देनजर इस कार्यक्रम को नौबतपुर के तरेत पाली में शिफ्ट किया गया है.
तीन लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल
बाबा के कार्यक्रम में बिहार झारखंड नेपाल उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों से श्रद्धालु आने वाले हैं. जिसको लेकर तरेत पाली मठ पर तीन लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. बाबा बागेश्वर के लिए पांच हज़ार स्क्वायर फीट में स्टेज बनाया जा रहा है. वहीं, पार्किंग की व्यवस्था 15 लाख स्क्वायर फीट में की जा रही है. इसके अलावा लोगों के ठहरने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि यहां पर मेडिकल सुविधा से लेकर भंडारे तक की सुविधा है. ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो. साथ ही महिलाओं के ठहरने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है.
कब-कब क्या-क्या कार्यक्रम
12 मई को बाबा बागेश्वर धाम पटना पहुंचेंगे.
12 मई को अहले सुबह हजारों महिलाएं कलश यात्रा निकालेगी.
13 मई से बाबा बागेश्वर धाम हनुमान कथा शुरू करेंगे.
15 मई को बाबा बागेश्वर धाम दिव्य दरबार लगाएंगे जिसमें वह पर्चियों को पढ़ेंगे, दिव्य दरबार को लेकर आयोजकों का दावा है कि 10 लाख से ऊपर श्रद्धालु बाबा बागेश्वर धाम कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
17 मई को बाबा बागेश्वर धाम भभूत वितरण करेंगे.
HIGHLIGHTS
- बागेश्वर बाबा, बयान और बवाल
- बाबा के दौरे पर सियासी उबाल
- सियासत का केंद्र बना दिव्य दरबार
- पक्ष और विपक्ष जुबानी जंग जोरदार
Source : News State Bihar Jharkhand