बागेश्वर बाबा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही ही. आज 15 मई को बाबा का दरबार रद्द कर दिया गया है. कल जिस तरीके से तरेत पाली गांव में हनुमंत कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग तरेत पहुंच रहे थे. लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी की पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हनुमंत कथा को बीच में ही रोकना पड़ गया था. जिसे देखते हुए आज कार्यक्रम को रद्द करने का ऐलान किया गया है. क्योंकि आज बाबा श्रद्धालुओं की पर्ची निकालने वाले थे. जिसमें और भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने की सम्भावना थी.
कल हनुमंत कथा को बीच में पड़ा था रोकना
हालांकि बाबा की हनुमंत कथा चलती रहेगी, इस पर रोक नहीं लगी है, लेकिन आमजन अब नहीं जा सकेंगे. इसके साथ ही इस हनुमंत कथा को सूर्यास्त के पहले ही खत्म कर दिया जायेगा. कल शाम जिस तरिके से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. उसे देखते हुए बाबा को बीच में ही कार्यक्रम को रद्द करना पड़ गया. जिसके बाद बाबा ने सभी से अपील की थी कि आज उनके दरबार में कोई भी ना आए, लेकिन इस ऐलान का कोई असर होता नहीं दिख रहा है. श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. बाबा के भक्त सुबह से ही उनका इंतजार कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुट रही है
आपको बात दें कि कल के कार्यक्रम के बाद बाबा ने होटल में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था और कहा था कि सोमवार को होने वाले दरबार को रद्द कर दिया गया है तो कोई भी श्रद्धालु ना आये. बाबा ने ये भी कहा था कि कार्यक्रम को रद्द करने का मन उनका भी नहीं है, लेकिन स्थिति को देखते हुए उन्हें ये फैसला लेना पड़ रहा है. फिलहाल इस बात पर संशय है कि बाबा का दरबार लगेगा या नहीं क्योंकि श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुट रही है.
HIGHLIGHTS
- आज बाबा का दरबार कर दिया गया रद्द
- हनुमंत कथा को बीच में ही पड़ गया था रोकना
- श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ जुटनी हो गई शुरू
Source : News State Bihar Jharkhand