बाबा बागेश्वर के आगमन से पहले ही बिहार में उनको लेकर विरोध शुरू हो गया है. आरजेडी पार्टी की तरह से ये कहा जा रहा है कि हम किसी भी बाबा को नहीं जानते हैं. दूसरी तरह बाबा बागेश्वर की कथा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को निमंत्रण भेजा गया है. बाबा बागेश्वर की तरफ से दोनों को इस कथा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. जिसके बाद से राजनीती जगत में हलचल पैदा हो गई है. एक तरफ जहां विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है.
13 मई से लेकर 17 मई तक होगा हनुमान कथा
आपको बात दें कि नौबतपुर के तरेत पाली में 13 मई से लेकर 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा करेंगे. जिसे लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. मंत्री तेजप्रताप यादव ने उनका विरोध किया है. इसके लिए अपनी एक सेना भी बनाई है. दूसरी तरफ JDU नेता अशोक चौधरी ने कहा है कि बागेश्वर बाबा के आगमन से कोई फर्क मुझे या बिहार को नहीं पड़ेगा आसाराम भी पटना आए थे उनका क्या हाल हुआ सभी जानते हैं. आशाराम अभी किस हाल में है वो सभी को मालूम है. जिन्हें इन जैसे बाबाओं का स्वागत करना है वह करे, हमलोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता.
लाखों श्रद्धालुओं के आने की है संभावना
नौबतपुर के तरेत पाली में भव्य आयोजन के लिए आयोजकों की टीम दिन रात लगी है. बाबा बागेश्वर पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत राजधानी पटना पहुंच रहे हैं. राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में उनका भव्य कार्यक्रम है. जो 13 से 17 मई तक जारी रहेगा. कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. पहले ये कार्यक्रम राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाला था, लेकिन लोगों की भारी भीड़ के मद्देनजर इस कार्यक्रम को नौबतपुर के तरेत पाली में शिफ्ट किया गया है. वहीं, अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं.
HIGHLIGHTS
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी को भेजा गया निमंत्रण
- बाबा बागेश्वर की तरफ से कथा में शामिल होने का दिया गया निमंत्रण
- 13 मई से लेकर 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमान कथा
Source : News State Bihar Jharkhand