बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आज बाबा के दरबार को रद्द कर दिया गया था और बाबा ने लोगों से अपील भी कि कोई भी उनके दरबार में ना आए, लेकिन अब बताया जा रहा है कि बाबा का दरबार दोपहर 3 बजे सजेगा और 10 से 15 लोगों की वो अर्जी भी सुनेंगे. भारी भीड़ को देखते हुए बाबा ने आज के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. इस बात की जानकारी बाबा के सेवादार ने खुद दी है और कहा है कि बाबा का दरबार लगेगा.
देर रात वीआईपी लोगों के लिए लगी थी दरबार
बाबा के सेवादार ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाबा के दरबार को तो स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब वो दोपहर 3 बजे होगा. जहां बाबा का विशेष दरबार लगेगा और आज 10 से 15 लोगों की अर्जी भी सुनी जा सकती है. जिसके बाद 4 बजे हनुमंत कथा शुरू हो जाएगी. आपको बता दें कि कल देर रात 3:00 बजे होटल में ही बाबा का दरबार लगा था. जो केवल वीआईपी लोगों के लिए था, इस दरबार में कई नेता भी मौजूद थे. बाबा ने सभी की अर्जी सुनी और आशीर्वाद दिया था. मिली जानकारी के अनुसार इस दरबार के बाद ही बाबा ने कहा था कि उनका मन नहीं मान रहा है कि दरबार को रद्द किया जाए वो आमलोगों की भी अर्जी सुनना चाहते हैं.
कल हनुमंत कथा को बीच में पड़ा था रोकना
कल शाम जिस तरिके से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. उसे देखते हुए बाबा को बीच में ही कार्यक्रम को रद्द करना पड़ गया. जिसके बाद बाबा ने सभी से अपील की थी कि आज उनके दरबार में कोई भी ना आए, लेकिन इस ऐलान का कोई भी असर होता नहीं दिख रहा था. श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. बाबा के भक्त सुबह से ही उनका इंतजार कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जुट रही है
आपको बात दें कि कल के कार्यक्रम के बाद बाबा ने होटल में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था और कहा था कि सोमवार को होने वाले दरबार को रद्द कर दिया गया है तो कोई भी श्रद्धालु ना आये. बाबा ने ये भी कहा था कि कार्यक्रम को रद्द करने का मन उनका भी नहीं है, लेकिन स्थिति को देखते हुए उन्हें ये फैसला लेना पड़ रहा है.
HIGHLIGHTS
- बाबा का दरबार दोपहर 3 बजे सजेगा
- बाबा 10 से 15 लोगों की अर्जी भी सुनेंगे
- बाबा के दरबार को कर दिया गया था रद्द
- 4 बजे हनुमंत कथा हो जाएगी शुरू
Source : News State Bihar Jharkhand