बिहार के नालंदा, सासाराम व देश के विभिन्न भागों में राम नवमी के अवसर पर हिंसा व उन्माद की खबरों पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एमपी के दामोह जिले से सटे साबर जबलपुर हाईवे बाईपास पर साढे़ 12 एकड़ जमीन पर बनने जा रहे बस स्टैंड के भूमि पूजन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सब हिंदू एक हो जाओ, राम की यात्रा पर पत्थर फेंकने वालों के मुंह पर ताला लगा दो, जब तक हिंदू एक नहीं होंगे तब तक यह पत्थर फिंकना बंद नहीं होंगे, बाकी हनुमान जी की इच्छा है."
बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा, 'परसों रामनवमी थी, खूब अच्छी मनी सब जगह, लेकिन हम जो तुम लोगों को जगाने का काम कर रहे हैं, लोग हमसे कहते हैं कि तुम बड़े कट्टरवादी हो, तुम ऐसे हो .. वैसे हो लेकिन हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम कट्टरवादी नहीं हैं, फिर से रामनवमी पर पत्थर फेंके गए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, हावड़ा में भी राम नवमी के अवसर पर पत्थर फेंके गए. हम यही प्रार्थना करेंगे कि अब सभी हिंदुओं को जगना पड़ेगा, सभी हिंदुओं को एक होना पड़ेगा ताकि भगवान राम की यात्रा पर कोई पत्थर ना फेंके."
ये भी पढ़ें-सासाराम हिंसा : 10 प्वाइंट में जानें हिंसा से जुड़ी सभी बातें
सासाराम, नवादा, मुजफ्फरपुर में रामनवमी पर हिंसा
बता दें कि बिहार के सासाराम, नालंदा में रामनवमी के अवसर पर हिंसा हुई थी. कई दुकानों और घरों में आगजनी की गई थी. नालंदा में एक शख्स की गोली लगने से मौत भी हो गई. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सासाराम में 30 से ज्यादा दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है और नालंदा में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह से अबतक पुलिस द्वारा 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोगों ने इस बीच पुलिस पर ये भी आरोप लगाया है कि दंगाइयों की जगह पुलिस आम लोगों को और जिनकी कोई गलती नहीं है उसे गिरफ्तार करके खानापूर्ति कर रही है.
ये भी पढ़े-Violence In Bihar: सासाराम के बाद नालंदा में भी हिंसक झड़प, कई दुकानों और घरों को किया आग के हवाले
नालंदा में बीजेपी नेता के मॉल में लूटपाट
बिहार शरीफ यानि नालंदा में राम नवमी के अवसर पर हुई हिंसा के दौरान महाराष्ट्र बीजेपी सचिव व व्यवसाई हैदर आजम के नालंदा स्थिति डिजिटल दुनिया मॉल में कुछ उपद्रवियों द्वारा लूट-पाट की गई. लूटपाट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. लूटपाट का वीडियो ट्विविटर पर शेयर करते हुए हैदर आजम ने सूबे की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने ट्वीट किया, 'कल शाम 5 बजे बिहार शरीफ़ ज़िला नालंदा बिहार के मेरे डिजिटल दुनिया मॉल पर अज्ञात लोगो ने हमला कर के सारा माल लूट लिया मुंबई में रहने के बावजूद बिहार के लोगो को रोज़गार देने हेतु हमने वहाँ कारोबार शुरू किया इस प्रकार के हादसे को देख कर कौन आयेगा बिहार में काम करने !'
बीजेपी ने सासाराम में हुई हिंसा के लिए नीतीश सरकार को ठहराया जिम्मेदार
बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सासाराम में रैली होनी थी लेकिन उपद्रव और हिंसा की वजह से रैली नहीं हो सकी. अब बीजेपी ने अमित शाह की रैली सासाराम में टलने को लेकर सूबे की नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि सासाराम में अमित शाह की रैली टालने के लिए ही हालात बिगड़ने दिये गए. सख्ती से उपद्रवी तत्वों की एहतियातन गिरफ्तारी नही की गई और रामनवमी शोभायात्राओं पर हमले सरकार नहीं रोक पाई. जिले की खूफिया तंत्र पूरी तरह नाकाम रहा और डीएम एसपी खुद ने निगरानी नहीं की. उन्होंने कहा कि आगजनी-पथराव के बाद असामाजिक तत्वों की जगह पीड़ित राम-भक्तों की ही धर-पकड़ प्रशासन द्वारा की गई और उन्हें प्रताड़ित किया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार के नवादा पहुंचे Amit Shah, मंच से CM नीतीश पर साधा निशाना
HIGHLIGHTS
- बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान
- सभी हिंदुओं को भगवान राम के लिए होना होगा एक
- राम नवमी पर हुई हिंसा पर भड़के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर
- बिहार के सासाराम, नालंदा में हुई थी हिंसा
- गुजरात, महाराष्ट्र के कई इलाकों में हुई थी हिंसा
Source : News State Bihar Jharkhand