25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन के महारैली को लेकर सीमांचल के जिलों में तैयारी जोरों पर है. कटिहार में इसकी तैयारी की कमान प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव के देखरेख में हो रहा है. इसी के तहत गुरुवार को शहर-शहर, गांव-गांव तक रैली के लिए आमंत्रण देने के लिए प्रचार गाड़ी को रवाना करते हुए बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला किया. इस दौरान मंत्री सुरेंद्र यादव ने अग्नि वीरों की बहाली को लेकर ऐसा बयान दे दिया. जिस पर आने वाले दिन में बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ सकता है.
यह भी पढ़ें- पटना में BTSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
'हिजड़ों की फौज साबित होगी अग्निवीर'
अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में यह हिजड़ों की फौज साबित होगा. जब इस बयान पर उन्हें भारत की सेना से जोड़कर ऐसी टिप्पणी करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर उन्हें नाज है. मगर आज भी वह और उनकी सरकार अग्निवीर योजना का विरोध करते हैं. आगे उन्होंने कहा कि यह जिसकी भी सोच का उपज है, उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.
राजद मंत्री के बिगड़े बोल
बता दें कि 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन के महारैली को लेकर सीमांचल के जिलों में तैयारी जोरों पर है. ऐसे में 2024 की राजनीति को देखते हुए महागठबंधन के नेता अपने बयानों से भाजपा पर कड़ा प्रहार करने के मूड में हैं.
भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
भाजपा प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि तेजस्वी सेना के सिपाही और नीतीश मंत्रिमंडल के सदस्य सुरेंद्र यादव ने सेना पर दूसरी बार आपत्तिजनक बयान दिया है. नीतीश जी अपने मंत्रीमंडल से और लालू जी अपनी पार्टी से उन्हें बर्खास्त करें नहीं तो जनता मानेगी कि सेना पर इस तरह का बयान इन लोगों की सहमति से तो नहीं दे रहे हैं. भाजपा सुरेंद्र यादव के बयानों की केवल निंदा ही नहीं करती है बल्कि सरकार से इनके ऊपर मुकदमा दर्ज करने का आग्रह भी करती है.
HIGHLIGHTS
- राजद मंत्री के बिगड़े बोल
- 'हिजड़ों की फौज साबित होगी अग्निवीर'
- भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
Source : News State Bihar Jharkhand