बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर बिहार के यात्रियों को मदद पहुंचाने के लिए बिहार सरकार द्वारा 4 वरिष्ठ अधिकारियों की टीम का गठन किया है. टीम बालासोर जाएगी. बिहार सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. बिहार आईपीआरडी द्वारा साझा की गई सूचना के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुयी भीषण ट्रेन दुर्घटना में बिहार के यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने के लिए बिहार के अधिकारियों की एक टीम भेजी जा रही है जो ओडिशा सरकार, रेलवे तथा बालासोर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगी.
सीएम नीतीश ने भी ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम नीतीश ने ट्वीट किया, 'ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में बिहार के यात्रियों को आवश्यक मदद पहुंचाने हेतु बिहार के अधिकारियों की एक टीम भेजी जा रही है जो ओडिशा सरकार, रेलवे तथा बालासोर जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगी. वरीय अधिकारियों की 4 सदस्यीय टीम गठित की गई है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इसका अनुश्रवण किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस हादसे से संबंधित आवश्यक सूचना एकत्रित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204/205 तथा 7070290170 जारी किया गया है.'
4 वरिष्ठ अधिकारी जाएंगे बालासोर
सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर वरीय अधिकारियों की एक चार सदस्यीय टीम गठित की गयी है, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं श्रम संसाधन विभाग के निदेशक श्याम बिहारी मीणा, मुजफ्फरपुर के रेल एस.पी. डॉ. कुमार आशीष, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं एस.डी.आर.एफ. के डिप्टी कमांडेंट शहरयार शामिल हैं. सचिव आपदा प्रबंधन विभाग संजय कुमार अग्रवाल द्वारा इसका अनुश्रवण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बालासोर ट्रेन हादसा: ललन सिंह ने मांगा रेलमंत्री का इस्तीफा, अबतक 285 से ज्यादा की मौत
बिहार सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस हादसे से संबंधित आवश्यक सूचना एकत्रित करने के लिये हेल्पलाइन नम्बर- 0612-2294204/205 तथा 7070290170 जारी किया गया है. इस भीषण रेल दुर्घटना में सुरक्षित बचे बिहार के राज्य के यात्रियों को वापस लाने की कार्रवाई बिहार सरकार द्वारा शुरू कर दी है. इसी क्रम में प्रथम बैच में राज्य के 40 यात्रियों को बस के द्वारा बिहार वापस लाया जा रहा है. जिसमें अररिया के 24, किशनगंज और सीतामढ़ी के 2-2, दरभंगा के 9 एवं समस्तीपुर के 3 यात्री शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- बालासोर जाएगी 4 अधिकारियों की टीम
- बिहार सरकार बिहार के यात्रियों को ला रही है वापस
- बिहार सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Source : News State Bihar Jharkhand