बिहार के बांका से एक बेहद दर्दनाक खबर निकलकर सामने आ रही है. यहां तीन बच्चियों की तालाब में डूबने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है. बच्चियों की मौत होने की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा हैं तीनों बच्चियां नहाने के लिए तालाब में गई थीं लेकिन तालाब में ज्यादा पानी होने की वजह से बच्चियां डूब गईं और उनकी मौत हो गई. मामला शंभूगंज थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव का है. मृतक बच्चियां एक साथ पढ़ती थीं. तालाब में डूबने से मृत हुईं छात्राओं की पहचान सोनडीहा गांव निवासी फंटुश यादव की बेटी सिंपल कुमारी (10 वर्ष), शिवानी कुमारी (09 वर्ष) और कुंदन यादव की पुत्री राजनंदनी कुमारी (09 वर्ष) के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, खेती किसानी को लेकर घर के पुरुष और महिलाएं बहियार गए थे. इस दौरान बच्चियां बिना किसी को बताए तालाब में नहाने के लिए गईं हुई तीं. बच्चियां तालाब के गहराई वाले क्षेत्र में चली गईं और उनकी डूबने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चियों के शवों को तालाब से निकाला. बच्चियों की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.
HIGHLIGHTS
- तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत
- तीनों बच्चियों की उम्र 10 वर्ष से कम
- तीनों बच्चियां तालाब में गई थीं नहाने
- शंभूगंज थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव का मामला
Source : News State Bihar Jharkhand