सावन का आज दूसरा दिन है. सावन शुरू होते ही श्रावणी मेले में कांवर लेकर लोग जाने लगे हैं. ऐसे में सरकार के तरफ से उनकी सुविधा को लेकर कई व्यवस्था की जा रही है. लोगों को कोई भी परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. बांका जिले में लोगों की सुविधा के लिए एक ऐसा टेंट बनाया गया है. जो पूरे जिले में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. इस टेंट सिटी में घर जैसी सारी सुविधा दी गई है. इसमें 1000 बेड लगाए गए हैं. जो की कांवरियों को काफी पसंद आ रही है.
24 घंटे सुरक्षा कर्मी हैं तैनात
विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरिया बंम की सुविधा को देखते हुए सुल्तानगंज से देवघर के बीच अवस्थित बांका जिला के सुईया थाना क्षेत्र स्थित कांवरिया पथ के अबरखा में राज्य पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी बनाया गया है. जो की पूरे जिले में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. टेंट सिटी में कावरियों के लिए हर सुविधा का इंतजाम किया गया है. इस टेंट सिटी में सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मी 24 घंटे लगे हुए हैं. बांका डीएम अंशूल कुमार और एस पी सत्यप्रकाश खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
टेंट में हर सुविधा है उपलब्ध
आपको बता दें कि, टेंट सिटी में लगभग 1000 बेड लगाए गए हैं. जिसमें महिलाओं के लिए अलग कम्पार्टमेंट बनाया गया है. महिला सुरक्षा कर्मीयों को भी तैनात किया गया है. साथ ही 35 शौचालय एवं पानी पीने का नल, स्नानघर, मेडिकल सुविधा, 20 सीसी टीवी इत्यादि से लैश है. इस टेंट में हर सुविधा उपलब्ध है. वहीं, कांवरियों ने बताया कि टेंट सीटी में व्यापक प्रंबंध है. जिला प्रशासन बांका द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- टेंट सिटी में घर जैसी दी गई सारी सुविधा
- टेंट सिटी में लगाए गए हैं 1000 बेड
- 24 घंटे सुरक्षा कर्मी हैं तैनात
- टेंट में हर सुविधा है उपलब्ध
Source : News State Bihar Jharkhand