बरारी विधानसभा क्षेत्र महत्वपूर्ण माना जाता है. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार नीरज यादव (RJD) ने इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिभास चंद्र चौधरी को हराकर जीत हासिल की थी. वहीं, बरारी सीट पर एनसीपी (NCP) के एमडी शकूर तीसरे स्थान पर रहे थे. साल 2010 और अक्टूबर 2005 के राज्य विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के बिभाष चंद्र चौधरी ने बरारी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के मोहम्मद शकूर को हराकर जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें :मनिहारी विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा, देखिए 1977 से 2015 तक की पूरी लिस्ट
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद शकूर ने फरवरी 2005 में भारतीय जनता पार्टी के बिभाष चंद्र चौधरी को हराया था. राष्ट्रीय जनता दल यानि आरजेडी के मंसूर आलम ने साल 2000 में राकांपा (एनसीपी) के मोहम्मद शकूर को हराया. वहीं, जनता दल के मंसूर आलम ने साल 1995 में बीजेपी के विभा चंद्र चौधरी को हराया था. साल 1990 में एलडी के मंसूर आलम ने साल 1985 में निर्दलीय प्रेम नाथ जायसवाल को हराया. कांग्रेस के करुणेश्वर सिंह ने 1980 में जनता पार्टी (सेक्युलर - चरण सिंह) की सपना देवी को हराया. जेपी के बासुदेव प्रसाद ने 1977 में निर्दलीय मंसूर आलम को हराया था.
यह भी पढ़ें : बलरामपुर विधानसभा सीट पर इस बार कौन होगा बाहुबली!, जानें पूरा हाल
बरारी विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स की संख्या की बात करें तो यहां पर कुल 237054 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता की संख्या 53.36 प्रतिशत हैं. जबकि, महिला 46.63 प्रतिशत हैं. वहीं, 2015 विधानसभा चुनाव में 165037 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया और मतदान किया.
Source : News Nation Bureau