सरकार ने बालू खनन पर रोक लगा रखी है, बावजूद इसके सोन नदी से बालू का अवैध खनन जारी हैं. इसको लेकर अलग-अलग बालू माफिया आमने-सामने हो जाते हैं. गुरुवार को बिहटा-मनेर सीमा के सोन तटवर्तीय क्षेत्र अमनाबाद, सुअरमरवा, कटेसर सहित दियारा इलाके में अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर दो बालू माफियाओं के बीच सैकड़ों राउंड गोलियां चली. स्थानीय लोगों की मानें तो इस गोलीबारी में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है. साथ ही मारे गए सभी लोगों का शव बालू माफिया अपने साथ ले गए हैं. हालांकि बिहटा थाना से बात करने पर बताया गया कि खबर मिली है कि गोलीबारी हुई है, उसमें 4 लोगों की मारे जाने की खबर है. पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
बिहटा के अमनाबाद में बालू खनन कों लेकर हुए गोलीबारी के बाद पटना पुलिस एक्शन में आ गई है. बड़ी संख्या में पटना पुलिस घटनास्थल में कैंप किए हुए है. दानापुर एएसपी अभिनव धीमन भी घटनास्थल पर पहुंच स्थित का जायेगा किया. उन्होंने बड़ी संख्या में खाली खोखे बरामद किए. उन्होंने इस मौके पर कहा कि बालू खनन को लेकर दो प्रतिद्वंदियों के बीच आपसी गोलीबारी की सूचना मिली है. 4 लोगों के मारे जाने की भी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी जा रही है. मगर शव बरामद नहीं हुआ है. पुलिस पूरे मामले पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं.
Source : News Nation Bureau