Advertisment

बाबा बागेश्वर के बिहार दौरा से नई राजनीति की शुरुआत, चुनाव 2024 में क्या होगा असर!

बाबा बागेश्वर बिहार आए और लोकसभा चुनाव से पहले सूबे में एक बड़ा राजनीतिक संदेश दे गए. बाबा का दौरा अब आगे भी जारी रहेगा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Dhirendra Shastri

बाबा बागेश्वर के बिहार दौरा से नई राजनीति की शुरुआत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बाबा बागेश्वर बिहार आए और लोकसभा चुनाव से पहले सूबे में एक बड़ा राजनीतिक संदेश दे गए. बाबा का दौरा अब आगे भी जारी रहेगा. बाबा धीरेंद्र शास्त्री का अगला दौरा बक्सर के साथ मिथिलाचंल की ओर भी हो सकता है. बाबा ने जिस तरह से प्रवचन के दौरान मंच से हिन्दू राष्ट्र की हुंकार भरी है, उससे इतना तय है कि 2024 के आम चुनाव में इसका बड़ा असर पड़ने वाला है. आज तक बाबा जहां भी मंच सजाए, वहां इतनी भीड़ देखने को नहीं मिली, जितना बिहार में भीड़ देखने को मिला. अब आगामी दौरे से पहले डीजी अरविंद पांडेय ने जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है. खैर, जो भी हो एक बात तो तय हो गई कि बाबा का जादू पूरे सूबे पर जमकर बोला है.  आईए जानते हैं, इनके दौरे से क्या असर होने वाला है-

यह भी पढ़ें- Caste Census: जातीय गणना पर 'सुप्रीम' सुनवाई आज, गठित की गई है नई बेंच

लोगों में बाबा के प्रति दिवानगी

बाबा ने अपने प्रवचन के दौरान जब इतनी भीड़ देखी, तो खुद भी चकित रह गए. फिर एक बार उन्होंने हिंदू राष्ट्र की हुंकार भर दी. 14 मई को ज्यादा भीड़ को देखते हुए बाबा ने अपना प्रवचन बंद कर दिया और लोगों से घरों में टेलीविजन से ही कथा का आनंद लेने को कहा, लेकिन लोग कहां मानने वाले थे. यहां तक कि बिहार से जाते समय भी आधी रात में बाबा ने भक्तों की अर्जी सुनी. जिस सोफा पर बाबा बैठे थे, उसी सोफा को प्रणाम कर लोग आशीर्वाद ले रहे थे.

publive-image

बीजेपी के बड़े नेताओं ने दरबार में लगाई हाजिरी

बाबा के दरबार में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने डेरा जमाया. चाहे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी हो या फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, अश्विनी चौबे, सांसद मनोज तिवारी, प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा विजय चौधरी सहित कई दिग्गज बीजेपी के नेताओं ने उनके दरबार में हाजिरी लगाएं.  

आरजेडी विधायक पहुंची बाबा के दरबार

बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव लागातार बाबा के दौरा का विरोध करते रहे, लेकिन मौकमा से आरजेडी के विधायक और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंची थी.

स्क्रिप्ट-पिन्टू कुमार झा

HIGHLIGHTS

  • लोगों में बाबा के प्रति दिवानगी
  • हिंदू राष्ट्र वाला बयान होगा असरदार.?
  • आरजेडी विधायक भी पहुंची बाबा दरबार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Dhirendra Krishna Shastri bihar local news Dhirendra Shastri Baba Bageshwar bihar News bihar Latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment