दिवाली का त्योहार आज पुरे देश में मनाया जा रहा है. लेकिन इस दिन प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा बढ़ जाता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों के पटाखे जलाने के कारण प्रदूषण इतना बढ़ जाता है कि लोगों को सास लेने में तकलीफ होती है. जिससे देखते हुए कई राज्यों में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है. साथ कई राज्यों में सिर्फ कुछ घंटे ही पटाखे जलाने की इजाज़त मिली है. ऐसे में बिहार में दिवाली के मौके पर प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में पहुंच गया है.
राजधानी पटना, बेगूसराय, सहरसा जैसे शहरों में सोमवार 24 अक्टूबर 2022 को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से ऊपर है. दूसरी तरफ दीपावली पर भारी आतिशबाजी होने की संभावना है, ऐसे में प्रदूषण और बढ़ने की आशंका है.
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो बेगूसराय बिहार का सबसे प्रदूषित शहर है. यहां सोमवार सुबह 9 बजे एक्यूआई सर्वाधिक 289 दर्ज किया गया, जो कि खराब स्तर है. इसके बाद पटना के दानापुर में 258 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं, सहरसा में भी हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया और सुबह 9 बजे एक्यूआई 209 के आंकड़े पर पहुंच गया.
विभिन्न शहरों में 24 अक्टूबर का AQI, यहां देखें
शहर स्थान AQI हवा कैसी है
अररिया खरहिया बस्ती 184 अच्छी नहीं है
आरा डीएम ऑफिस 166 अच्छी नहीं है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 119 अच्छी नहीं है
बेगूसराय आनंदपुर 289 खराब
बेतिया कमलनाथ नगर 131 अच्छी नहीं है
भागलपुर कचहरी चौक 145 अच्छी नहीं है
हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र 124 अच्छी नहीं है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 144 अच्छी नहीं है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 104 अच्छी नहीं है
पूर्णिया मरियम नगर 148 अच्छी नहीं है
राजगीर डांगी टोला 99 ठीक है
सहरसा पुलिस लाइन 209 खराब है
Source : News State Bihar Jharkhand