Advertisment

पटना में धंसी सड़क, घटना स्थल पर पहुंचे नीतीश कुमार, CM ने दिए जांच के आदेश

बिहार में भारी बारिश के कारण एक तरफ जहां अस्पताल में गंदा पानी घुस गया है तो दूसरी तरफ बारिश के कारण 'बेली रोड' में सड़क धंस गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पटना में धंसी सड़क, घटना स्थल पर पहुंचे नीतीश कुमार, CM ने दिए जांच के आदेश

घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे सीएम (फोटो- ANI)

Advertisment

बिहार में भारी बारिश के कारण एक तरफ जहां पटना के अस्पताल में गंदा पानी घुस गया है तो दूसरी तरफ शहर के प्रमुख सड़क 'बेली रोड' में सड़क धंस गया। सड़क धंसने के कारण यातायात रोक दिया गया है।

मुख्‍यमंत्री मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि एक बेली रोड पर बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के सामने एक पीलर के लिए खुदाई की गई थी।

राजधानी में भारी बारिश के कारण वहां मिट्टी धंस गई है। सड़क के दोनों तरफ की एक-एक लेन के धंस जाने के कारण यातायात को रोक दिया गया है। बेली रोड से गुजरने वाली गाड़ियों का रूट न्यू सचिवालय की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।

बेली रोड को पटना की जीवन रेखा कहा जाता है। यह सड़क पटना जंक्‍शन के से डाक बंगला क्रॉसिंग होते हुए दानापुर के सगुना मोड़ तक जाती है। पटना-दानापुर ट्विन सिटी को जोड़ने वाली यह मुख्‍य सड़क है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Bihar traffic Heavy Rain In Patna belly road
Advertisment
Advertisment
Advertisment