कैमूर का करकटगढ़ जलप्रपात इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. जलप्रपात और यहां के नजारों का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पहाड़ों को चीरता हुआ कल-कल बहता झरना, चारो ओर हरियाली, जंगल से घिरी पहाड़ी और जमीन पर पड़ते पानी का मंधुर संगीत. मानो प्रकृति ने दोनों हाथों से इस स्थल को सजाया हो. प्राकृतिक सौंदर्य की ये अनुपम तस्वीर कैमूर के करकटगढ़ की है. जिले के चैनपुर प्रखंड के पहाड़ी पर स्थित करकटगढ़ जलप्रपात बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है.
सैलानियों से गुलजार करकटगढ़ जलप्रपात
करकटगढ़ जलप्रपात पर बिहार ही नहीं झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के लोग आते हैं. बारिश के मौसम ये स्थल पर्टयकों से गुलजार रहता है. क्योंकि बारिश के मौसम में यहां का नजारा और सुहाना हो जाता है. ये स्थल पिकनिक मनाने के लिए लोगों की पहली पसंद रहा है. यहां कोई सुंदर नजारों का लुत्फ उठाता है तो कोई झरने के पानी में नहाने के लिए आता है. इस जलप्रपात के साथ ही वन विभाग ने यहां इको फ्रेंडली पार्क बनाया है जहां बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के झूले भी लगाए गए हैं. वीकेंड्स में यहां लोगों की भीड़ और बढ़ जाती है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर वन विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैक रहती है.
ये भी पढ़ें-NS Explainer: राहुल को 'मजबूत' करेंगे लालू, नीतीश को 'कुछ नहीं चाहिए', ममता दीदी 'अलग', UP में सपा-बसपा का मेल नहीं, बड़ा सवाल-कैसे बनेगी 2024 की बात?
प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा रहे लोग
करकटगढ़ जलप्रपात के कुंड में मगरमच्छ पाए जाते हैं. जब पानी कम होता है तो मगरमच्छ कुंड से बाहर निकलकर बाहर आ जाते हैं. इस पर्यटक स्थल का इतिहास मुगल काल और अंग्रेजी शासनकाल से जुड़ा है. दरअसल ये झरना मुगल शासकों और ब्रिटिश अधिकारियों के लिए मगरमच्छ शिकार स्थल हुआ करता था. यहां के प्राकृति सुंदरता की वजह से वो यहां घूमने भी आया करते थे. ब्रिटिशर्स ने यहां झरने के दृश्य के साथ एक डाक बंगले का निर्माण कराया था. करकटगढ़ कैमूर पर्वत श्रृंखला के कैमूर वन्यजीव अभयारण्य का हिस्सा है.
पर्यटकों के लिए सुरक्षा के इंतजाम
करकटगढ़ जलप्रपात बिहार के प्रमुख जलप्रपातों में से एक है. यहां पर पिछले महीने ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दौरा करने आए थे और सीएम ने वन विभाग के साथ ही तमाम अधिकारियों को भी स्थल को विकसित करने के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देश का असर भी देखने को मिल रहा है. जहां जलप्रपात के आस-पास पार्क का निर्माण कराया गया है. साथ ही लोगों की सुरक्षा को लेकर तैराकों की भी व्यवस्था की गई है.
बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंच रहे पर्यटक
करकटगढ़ जलप्रपात भले ही सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहा हो और सरकार भी इसे विकसित करने के लिए पहल कर रही है, लेकिन अभी भी इस स्थल को वो पहचान नहीं मिली है जिसका ये हकदार है. प्राकृति की सुंदरता से परिपूर्ण इस स्थल को ना सिर्फ और विकसित करने बल्कि इसका प्रचार करने की भी जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे और ये जलप्रपात बड़े पर्यटन स्थल के तौर पर पहचाना जाए.
रिपोर्ट : रंजन त्रिगुण
HIGHLIGHTS
- सैलानियों से गुलजार करकटगढ़ जलप्रपात
- प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठा रहे लोग
- बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने पहुंच रहे पर्यटक
Source : News State Bihar Jharkhand