बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, पश्चिम चंपारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक का शव रेलवे ओवर ब्रिज पर लटका हुआ मिला है, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है. शिक्षक के परिवार का आरोप है कि पहले उनकी हत्या की गई और फिर उनके शव को फंदे से लटका दिया गया. मृतक शिक्षक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के पांडे टोला निवासी सूरज महतो के रूप में की गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
आपको बता दें कि घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के पांडे टोले की है. मृतक के छोटे भाई शिवराज महतो ने बताया कि हर दिन की तरह वह सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद वह मेरे घर मिर्च देने आया, जहां से कुछ देर बाद वापस चला गया. वहीं मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे बड़े भाई सूर्या महतो की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रधान शिक्षक का शव इस तरह मिलने के बाद नरकटियागंज पुलिस कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या है, वहीं, दूसरी तरफ प्रधान शिक्षक के घर में मातम पसर गया है और मामले की जांच की मांग तेज हो गयी है. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस की टीम अपनी जांच में जुटी हुई है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है, ''हमारी टीम ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.''
HIGHLIGHTS
- मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रधान शिक्षक की मिली लाश
- परिजनों का आरोप - हत्या कर लटकाया शव
- जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand