Advertisment

भागलपुर: डीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई सख्त निर्देश

बिहार-झारखंड में महापर्व छठ पूजा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. बता दें कि हिंदू धर्म के सभी प्रमुख त्योहारों में छठ पूजा का विशेष महत्व है. छठ का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय से शुरू होता है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
chhhatghaatpuja

डीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार-झारखंड में महापर्व छठ पूजा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. बता दें कि हिंदू धर्म के सभी प्रमुख त्योहारों में छठ पूजा का विशेष महत्व है. छठ का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय से शुरू होता है. वहीं पंचमी को खरना षष्ठी को डूबते सूर्य को जल, सप्तमी को डूबते सूर्य को अर्घ्य और सप्तमी को उगते सूर्य को जल देकर व्रत का समापन किया जाता है. चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में बड़ी श्रद्धा से सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है.

आपको बता दें कि, इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, नगर आयुक्त डॉ. योगेश सागर, एसडीएम धनंजय कुमार, डीएसपी, सीटी डीएसपी, डीसीएलआर, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी और समितियां के लोगों ने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया, जहां त्रुटियां पाई जा रही है. साथ ही कहा जा रहा है कि जल्द ही इनकी मरम्मत कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: Diwali 2023: आपके घर में रोशनी फैलाने को बेकरार हैं कुम्हार, दिवाली पर जरूर खरीदें मिट्टी के दीये 

वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि भागलपुर में छठ पूजा के अर्घ्य के समय पुल घाट पर सबसे अधिक भीड़ होती है और उसे दुरुस्त किया जा रहा है. इसके अलावा दलदल को खत्म करने के लिए बांस-बल्ला और टोकरियां बिछायी जा रही हैं, साथ ही बिजली की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था और उचित सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. वहीं इसको लेकर हमलोग तत्पर हैं.

यह भी पढ़ें: छठव्रतियों की सुविधा को लेकर नगर निगम ने शुरु की तैयारी, 32 घाटों पर लगभग 25 लाख होगा खर्च

इसके साथ ही आपको बता दें कि इसको लेकर उन्होंने कहा कि, ''दो सौ मजदूर लगाकर सफाई कराई जा रही है, लेकिन मजदूरों की संख्या बढ़ाई जा रही है, ताकि घाट की और मरम्मत हो सके और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.''

बिहार के 100 से अधिक घाटों पर चल रहा काम

आपको बता दें कि छठ घाटों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि, ''जिन घाटों पर दलदल की स्थिति है, उन्हें लाल कपड़े से और जो घाट ठीक हैं. उन्हें पीले कपड़े से बैरिकेड किया जाना चाहिए, ताकि व्रतियों को समझ आ सके कि उन्हें किस घाट पर छठ करना है.'' 

वहीं आयुक्त ने कहा कि, ''100 से अधिक घाटों पर काम चल रहा है और पूजा से पहले ये घाट पूरी तरह तैयार हो जायेंगे. श्रद्धालुओं के लिए वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. जिन घाटों पर श्रद्धालु ठहरेंगे वहां जिला प्रशासन की ओर से भी व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही हर घाट पर एक चेंजिंग रूम भी होगा ताकि छठ वृद्धि स्नान के बाद चेंजिंग रूम में जाकर कपड़े बदल सकें.''

HIGHLIGHTS

  • छठ पूजा को लेकर नगर निगम ने शुरु की तैयारी 
  • डीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
  • अधिकारियों को दिए कई सख्त निर्देश

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhagalpur News Bhagalpur Breaking News Chhath Puja 2023 Date Chhath Puja 2023 Katha Chhath Puja 2023 Sunset Time Bhagalpur Chhath Puja Bhagalpur Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment