Chhath Puja 2023: देशभर में त्योहारों के दौरान घर जाने के लिए लोगों में काफी उत्साह रहता है, लेकिन कई लोगों को ट्रेन से घर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं, अब कोहरे का असर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ने लगा है. साथ ही कई जगहों पर कोहरा काफी घना होने लगा है, जिसके चलते न्यू फरक्का, गरीब रथ, नॉर्थ ईस्ट समेत कई ट्रेनों को 3 दिसंबर से रद्द करने का फैसला लिया गया है.
आपको बता दें कि जिन यात्रियों ने घोषणा से पहले टिकट बुक किया था, उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा और जिन तारीखों पर ट्रेनें रद्द होंगी, उस दिन टिकट बुक नहीं होंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि भागलपुर और नवगछिया रेलखंड की ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला फरवरी तक जारी रहेगा. वहीं उत्तर रेलवे के एसटीएम एसएन शर्मा ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें: छठ महापर्व को लेकर CM नीतीश ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिया शक्त निर्देश
जानें कौन सी ट्रेन कब होगी रद्द
- 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस - 03 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक.
- 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 05 दिसंबर से 02 मार्च 2024 तक.
- 15706 चंपारण हमसफर - 08, 15, 21 और 28 दिसंबर, 05, 12, 19 और 26 जनवरी, 02, 09, 16, 23 फरवरी और 01 मार्च 2024.
- 15705 चंपारण हमसफर - 07, 14, 28 दिसंबर, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15, 22 और 29 फरवरी 2024.
- 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस - 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 दिसंबर, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जनवरी, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 फरवरी और 01 मार्च 2024.
- 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस - 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 फरवरी 2024.
- 22405 आनंद विहार गरीबरथ - 07, 14, 21, 28 दिसंबर, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15, 22, 29 फरवरी 2024.
- 22406 भागलपुर गरीब रथ- 06, 13, 20, 27 दिसंबर, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21, 28 फरवरी 2024.
- 15622 आनंद विहार-कामख्या साप्ताहिक- 08 दिसंबर से 01 मार्च 2024 तक.
- 15621 कामख्या-आनंदविहार साप्ताहिक- 07 दिसंबर से 29 फरवरी तक.
HIGHLIGHTS
- छठ से पहले कई ट्रेनें हुई रद्द
- गरीब रथ और नार्थ ईस्ट सहित कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
- स्टेशन जाने से पहले चेक कर लें डेट और लिस्ट
Source : News State Bihar Jharkhand