मुंगेर: 170 किलो की मां दुर्गा की डोली को कांवर पर लेकर निकले कांवरिए, नजारा देख दंग रह गए लोग

हर साल की तरह इस साल भी कांवरिये अजगैबीनाथ धाम से गंगा जल लेकर पैदल चलना शुरू कर दिए हैं. इस दौरान रास्ते में रोजाना कांवर यात्रा देखने को मिल रही है, बाबा भोलेनाथ के आराध्य कांवरिये कांवर में जल लेकर चल रहे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bhagalpur Shravani mela

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो गए हैं. इस बार यह मेला 59 दिनों तक चलेगा. श्रावण मेले के मौके पर इन दिनों देशभर से हजारों शिवभक्त कांवर यात्रा पर निकल पड़े हैं. इस दौरान कई अद्भुत दृश्‍य देखने को भी मिल रहे हैं. बता दें कि हर साल सावन का महीने आते ही सुल्तानगंज से जल भर कर कांवरियों का निकलना शुरू हो जाता है. हर साल की तरह इस साल भी कांवरिये अजगैबीनाथ धाम से गंगा जल लेकर पैदल चलना शुरू कर दिए हैं. इस दौरान रास्ते में रोजाना कांवर यात्रा देखने को मिल रही है, बाबा भोलेनाथ के आराध्य कांवरिये कांवर में जल लेकर चल रहे हैं. इसी बीच अजूबा कांवरों का एक जत्था नजर आया, जो मां दुर्गा की 170 किलो की मूर्ति लेकर देवघर जा रहा है. बता दें कि ये कांवरें बंगाल के कोलकाता से आई हैं.

इसके साथ ही 170 किलो की कांवर को उठाने में एक बार में चार लोगों को 5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, फिर वे इसे दूसरे समूह को दे देते हैं और इस तरह यात्रा करते हुए 105 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. देवघर जाने में लगभग 3 से 4 दिन लगेंगे. कोलकाता के ओम ग्रुप के सरदार बंटी बम ने बताया कि, ''हम कुल 15 कांवरिये हैं, जो पिछले 8 साल से ऐसे कांवर लेकर आ रहे हैं.''

यह भी पढ़ें: बाबा की भक्ति में चित्रकूट से भागलपुर श्रावणी मेले में पहुंचा दिव्यांग, नजारा देख हर कोई रह गया दंग

इसके साथ ही ओम ग्रुप के कांवरियों ने बताया कि, ''इस बार मां दुर्गा की डोली ले जाने में काफी दिक्कत हो रही है. कंधे पर कांवर रखने के बाद इसकी ऊंचाई 15 फीट हो जाती है. साथ ही इस बार कांवरिया पथ पर झाड़ियों की सफाई नहीं की गई है, जिस वजह से डोलीनुमा ​​​​​कांवर लेकर जाने में बहुत परेशानी हो रही है.

साथ ही आपको बता दें कि, कांवरिया पथ पर रोजाना अलग-अलग तरह की कांवर यात्रा देखने को मिल रही है, 2 दिन पहले भी कलयुग श्रावण की तरह खगड़िया के कांवरिए अपनी मां को बहंगी पर बैठाकर देवघर ले जा रहे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया था. सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर जाने वाले कांवरिये भक्ति में मगन होकर विभिन्न प्रकार के कांवर लेकर देवघर जा रहे हैं, जिसको देखने के लिए कांवरिया पथ पर स्थानीय लोगों की भीड़ है.

HIGHLIGHTS

  • कोलकाता से सुल्तानगंज आया ओम ग्रुप
  • मां दुर्गा की 170 किलो की डोली उठाकर चले कांवरिए
  • 5 दिन में 105KM चल पहुंचेंगे देवघर

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News jharkhand-news Jharkhand news today Munger News Munger News Today sawan 2023 Bhagalpur Shravani mela Shravan Mas Deoghar News Today Munger Shravani mela 2023 Savan 2023 Savan mein Deoghar Munger Latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment