भारत जोड़ो यात्रा पहुंची मोतिहारी, कहा - BJP की फैलाई नफरत को खत्म कर रही है ये यात्रा
अपने पांच सौं किलोमीटर की पदयात्रा के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गांधी के कर्म भूमि चंपारण के मोतिहारी पहुंच गई. जहां इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. जगह जगह लोग माला लेकर खड़े थे और माला पहनाकर अपने नेता का सभी ने स्वागत किया.
अपने पांच सौं किलोमीटर की पदयात्रा के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गांधी के कर्म भूमि चंपारण के मोतिहारी पहुंच गई. जहां इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. जगह जगह लोग माला लेकर खड़े थे और माला पहनाकर अपने नेता का सभी ने स्वागत किया. पदयात्रा में मुख्य तौर पर कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों के संख्या में नेता निकले हैं. सभी ने पूरे दिन शहर का भ्रमण किया और अंत में डांक बंगला में एक जन सभा आयोजित कि गई.
BJP द्वारा फैलाई जा रही नफरत को खत्म करने की है ये यात्रा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि यह कोई राजनितिक यात्रा नहीं है बल्कि बीजेपी द्वारा फैलाई जा रही नफरत की राजनीती को समाप्त कर एक दूसरे को जोड़ने के लिये इस यात्रा को निकाला गया है. जिसे पूरा जन समर्थन मिल रहा है, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने संघ प्रमुख के उस बायं पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि ब्राह्नणों ने ही हिंदुओ को जात पात में बांटा है. भगवत के इस बयान पर अखिलेश सिंह ने कहा कि सबसे पहले मोहन भागवत ये बताएं कि क्या वो ब्राह्मण नहीं है. अगर हैं तो उन्हें इस तरह के बयान देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. वैसे भी जात पात की राजनीती तो वहीं लोग करते है जिनके दफ्तर में आज से दो वर्ष पहले तक तिंरगा बैन था.
वहीं, केंद्र सरकार द्वारा सदन में पेश किये गए बजट पर अखिलेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किया गया यह बजट गरीबो के लिए नहीं है. यह बजट पूर्ण तरह से जन विरोधी है, सरकार बातये कि आज तक भला क्या किसानों कि आमदनी दोगुनी हुई, उलटे देश में तो बेतहासा महंगी बढ़ गई और बेरोजगारी भी चरम पर है जिसकी चिंता कांग्रेस पार्टी को हो रही है.
HIGHLIGHTS
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पहुंच गई मोतिहारी
यात्रा का किया गया भव्य स्वागत
BJP द्वारा फैलाई जा रही नफरत को खत्म कर रही है ये यात्रा