Bhojpuri Holi Songs: प्रेम, प्यार और रंगों का त्योहार होली कुछ ही दिनों में आने वाला है. हर साल की भांति इस साल भी मार्च के महीने में होली का त्योहार मनाया जाएगा. बता दें कि होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग खूब मस्ती करते हैं. होली में गानों की बात न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता, उसमें भोजपुरी गानों की बात ही निराली है. साथ ही होली में निरहुआ का मजेदार गीत ''होली में सूचना जारी बा'' को आज भी लोग उतना ही सुनना पसंद करते है, जितना तब करते थे जब ये गाना रिलीज़ हुआ था. निरहुआ का ये गाना आज भी ट्रेंड में है. बता दें कि ये एक ऐसा गाना है, जिसमें निरहुआ काफी मस्ती करते हुए नजर आते हैं.
इनके साथ दूसरे कलाकार रंग-बिरंगे पगड़ी पहने नजर आते है. इस सॉन्ग में ये सभी खेसारी से लेकर लालू यादव का नाम लेकर मजाक करते हुए नारे लगाते है. यहां तक की इस सॉन्ग में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी तक को याद किया गया है. साथ ही गाने के बोल को सुनकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस गाने में होली की मस्ती से लेकर राजनीति तक मस्ती का रंग भरा हुआ है. वहीं इस गाने के अंत में निरहुआ अपने फैन्स से होली में राजनीति छोड़कर इस त्योहार को प्यार से मनाने की अपील भी करते हैं. यह एक ऐसा खूबसूरत सॉन्ग है, जिसमें मस्ती के साथ-साथ देशभक्ति भी नजर आती है. बता दें कि इस मजेदार गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है.
यह भी पढ़ें: बिहार: शादी में डीजे बना मौत का कारण, सुहागन होने से पहले उजड़ गया दुल्हन का घर
इस होली देखें ये मस्ती भरा वीडियो:
नेताजी की जोरदार लड़ाई
होली ही नहीं निरहुआ का गाना यूं ही ट्रेंड में रहता है और बात करें होली की तो निरहुआ के गाने पर बिहार हो या यूपी हर जगह बवाल मच जाता है. दर्शक उनके गाने पर थिरकने के लिए मज़बूर हो जाते हैं . इस साल होली 8 मार्च यानी आज से 5 दिन बाद. अब हर तरफ रंगों का माहौल है. इसी बिच निरहुआ का गाना ''नेताजी के होली'' बहुत ही ट्रेंड में है. इस होली आप भी नेताजी का ये माज़दार सॉन्ग सुनकर अपनी होली में चार-चांद लगा लें.
बता दें कि निरहुआ के इस गाने में रिपोर्टर भी होता है, जो नेताजी यानी निरहुआ से मजेदार सवाल करता है. इस गाने में बताया जाता है कि सभी नेता अपने-अपने पार्टी के रंग लेकर बैठे होते है. गाने में दर्शकों को नेताजी की जोरदार लड़ाई देखने को मिलती है. ओवैसी से लेकर अखिलेश यादव की होली तक इस गाने में दर्शकों को देखने को मिलता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी खाते में पैसे जमा करने की मांग की जाती है. एक नेता को बड़े ही मजाकिया अंदाज में प्रधानमंत्री से उनके बैंक खाते में पैसे डालने की मांग करनी पड़ती है. उनका यह भी कहना है कि अगर पैसे नहीं हैं तो कम से कम चुनाव टाल दें. अगर आपने अब तक ये मज़ेदार गाना नहीं सुना है तो उसे एक बार इस गाने को जरूर सुनना चाहिए.बता दें कि निरहुआ के इस गाने में सबकी फेवरेट अक्षरा सिंह भी नजर आ रही हैं. इस गाने को भी प्यारे लाल यादव ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है.
एक बार देखें यह मजेदार होली का सॉन्ग:
दर्शकों का मिल रहा मजेदार प्यार
आपको बता दें कि होली में ''टीरी री री पू'' निरहुआ का एक ऐसा भोजपुरी सॉन्ग है, जिसे हर जगह के लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. इसके साथ ही इस गाने में गांव के सुकून भरे माहौल को भी दिखाया गया है. साथ ही इस गाने में साइकिल से निरहुआ जाते हुए दिखते है. वहीं निरहुआ साइकिल से ही होली के लिए अपनी ससुराल पहुंच जाते हैं. आपको बता दें कि इस गाने को निरहुआ और आशीष वर्मा पर फिल्माया गया है.
Source : News State Bihar Jharkhand