Bihar Education News: बिहार में करीब 3.5 लाख बच्चों पर बड़ा एक्शन होने वाला है. शिक्षा विभाग ने इन बच्चों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. दरअसल, प्रदेश के 3.5 लाख बच्चों का स्कूल से नामांकन काट दिया जाएगा क्योंकि ये वो बच्चे हैं, जिन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सरकरी स्कूलों में एडमिशन करवा लिया, लेकिन पढ़ने के लिए प्राइवेट स्कूल जाते हैं.
3.5 लाख छात्रों का स्कूल से कटेगा नाम
शिक्षा विभाग ने ऐसे बच्चों की पहचान आधार कार्ड के जरिए की है. अब तक सिर्फ राजधानी पटना से 9,310 छात्रों की पहचान की गई है तो वहीं पूरे प्रदेश से करीब 3,55,700 ऐसे छात्रों की पहचान की गई है. अब जैसे ही स्कूलों की छुट्टियां खत्म होकर दोबारा से स्कूल खुलेंगे, शिक्षा विभाग ऐसे बच्चों पर कार्रवाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें- Bihar By-Election: बिहार के इन 4 सीटों पर चुनावी मैदान में 38 उम्मीदावर, 23 नवंबर को होगा फैसला
छात्रों पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आधार कार्ड के माध्यम से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में नामांकन करने वाले बच्चों की पहचान की गई है. साथ ही अब तक जिन बच्चों ने अपना आधार कार्ड ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड अपलोड करने को कहा गया है. अगर बच्चे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं, आधार कार्ड के माध्यम से ऐसे बच्चों की पहचान भी की जा सकती है.
सरकारी योजनाओं के जरिए छात्रों को मिल रहे हैं लाभ-
1. बिहार बोर्ड के माध्यम से मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन पास होने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप के नाम पर 10-10 हजार रुपये दिए जाते हैं.
2. 12वीं पास छात्राओं को सीएम कन्या योजना के तहत 25-25 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है.
3. इसके अलावा बच्चों को कपड़े, साइकिल और अन्य चीजों के लिए भी छात्रवृत्ति जी जाती है. छात्रों को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में पैसे उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.