लखसराय जिले की उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों और शराब का सेवन करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाकर 59 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में अधिकांश शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गए हैं और कुछ शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग ने शहर में संतर मोहल्ला, नया टोला, पुरानी बाजार इंग्लिश, पंजाबी मोहल्ला सहित कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान डीजे की धुन पर शादी समारोह में शराब पी रहे 4 युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक जिस लड़की की शादी हो रही थी उसका भाई भी शामिल था. परिजनों द्वारा मिन्नतें किए जाने पर भी शराब पीने वाले युवक को पुलिस ने नहीं छोड़ा. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब तस्करों और शराब पीनेवालों पर कार्रवाई करती रहती है लेकिन इसके बाद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं. खासकर सीमावर्ती जिलों से शराब तस्कर दूसरे प्रदेशों की शराब लेकर बिहार में आ जाते हैं. कई बार शराब तस्करों को सीमा पर पकड़ा जा चुका है और कार्रवाई भी की जा चुकी है लेकिन शराब तस्करी के मामलों में कमी नहीं आ रही है.
रिपोर्ट: अजय झा
HIGHLIGHTS
. अलग-अलग जगहों से की गई गिरफ्तारी
. शराब तस्कर समेत 59 गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand