कांग्रेस और RJD को बड़ा झटका, लालू पर लगाया टिकट के लिए पैसे मांगने का आरोप

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही कई पार्टी नेता अपना पाला बदलते नजर आ रहे हैं. जिसकी जहां मांग पूरी हो रही है, वो उस पार्टी का हाथ थाम रहे हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
anil sharma joined bjp

कांग्रेस और RJD को बड़ा झटका( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही कई पार्टी नेता अपना पाला बदलते नजर आ रहे हैं. जिसकी जहां मांग पूरी हो रही है, वो उस पार्टी का हाथ थाम रहे हैं. बिहार में जहां पहले आरजेडी और कांग्रेस नेता ने अपना पाला बदला और एनडीए में शामिल हो गए तो वहीं कई एनडीए के नेताओं ने भी आरजेडी में शामिल हुए. इल पाला बदलने की कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस और आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने गुरुवार को अपनी पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. अनिल शर्मा के साथ ही आरजेडी नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद भी बीजेपी में शामिल हो गए. बता दें कि अनिल शर्मा और उपेंद्र प्रसाद ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद तावड़े और संजय मयूख की उपस्थिति में पार्टी के मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, विनोद तावड़े ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को खत्म करने पर तुली हुई है. जिस तरह से कांग्रेस आलाकमान बिहार प्रदेश पर अपने फैसले थोप रही है, उससे कांग्रेस के नेता बिहार में दुखी है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने चिराग पासवान को बताया छोटा भाई, कहा- पूरी गंभीरता से बढ़ा रहा आगे..

कांग्रेस और आरजेडी को बड़ा झटका

वहीं, उपेंद्र प्रसाद के लिए कहा कि वह अपने इलाके के मजबूत नेता हैं और इनके पार्टी में आने से पार्टी को और बल मिलेगा. इसके साथ ही कहा कि उन्हें विश्वास है कि इन नेताओं की क्षमता का सदुपयोग करते हुए पार्टी विकसित भारत की दिशा में  मजबूती से काम करेगा. बीजेपी का दामन थामने के बाद अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष  सोनिया गांधी और कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दोनों ही नेता साम्प्रदायिक नजरिया रखते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के न्योते को ठुकरा देती हैं, लेकिन ईसाई धर्म के कार्यक्रम के लिए पार्टी के दो बड़े नेता इटली चले गए. 

लालू पर लगाया टिकट के लिए पैसे मांगने का आरोप

आगे कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए आरजेडी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला किया. उपेंद्र प्रसाद ने लालू यादव पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा कि पिछली बार वह महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े थे, जिसमें सबसे कम वोटों से हारने वाले उम्मीदवार के रूप में वह पूरे राज्य में तीसरे नंबर पर थे, लेकिन बावजूद इसके उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया और टिकट देने के लिए पैसे मांगे गए. जिसके बाद उन्होंने आरजेडी छोड़ने का फैसला किया.  

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस और आरजेडी को बड़ा झटका
  • लालू पर लगाया टिकट के लिए पैसे मांगने का आरोप
  • लालू यादव पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar News hindi news Lok Sabha Elections 2024 news update Elections 2024 Tejashwi yadav bihar latest news तेजस्वी यादव बिहार लेटेस्ट न्यूज बिहार समाचार Anil Sharma Upendra Prasad Anil Sharma joined BJP Vinod Tawde अनिल शर्मा उपेंद्र प्रसाद लोक
Advertisment
Advertisment
Advertisment