बगहा में गंडक नदी में आज बड़ा हादसा हो गया है. आठ लोगों से सवार नाव अचानक बीच नदी में पलट गई. इस हादसे में 2 लोग अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश जारी है. वहीं, 6 लोगों को बचा लिया गया है. हालांकि ये पहली बार नहीं इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं. जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन फिर भी प्रशासन की नींद खुल रही है. एक तरफ जहां सरकार ने छोटे नाव के परिचालन पर रोक लगा दिया है, लेकिन फिर भी खुलेआम छोटे नावों का परिचालन हो रहा है.
6 लोगों की बचाई गई जान
दरअसल, किसान और मजदूर गंडक नदी को नाव के सहारे पार कर रहे थे. तब ही नाव बीच मझधार में जा कर डूब गई. खेती बारी के कार्य से नाव पर आठ लोग सवार होकर गंडक नदी पार कर रहे थे तभी अचानक नाव पलट गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने पलटते हुए नाव को देखा लिया. जिसके बाद कुछ लोग नाव लेकर नाव के पीछे भागे और तकरीबन 1 किलोमीटर दूर जाकर 6 लोगों को निकाल लिया गया है. जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं. जिनका तलाश की जा रही है. सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि गंडक नदी की धारा में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ऐसे में गंडक नदी में छोटे नाव के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावजूद इसके कुछ लोग नाव का परिचालन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- आठ लोगों से सवार नाव अचानक पलट गई
- 6 लोगों की बचाई गई जान
- हादसे में 2 लोग अभी भी हैं लापता
- छोटे नाव के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध
Source : News State Bihar Jharkhand